स्मार्ट सिटी निदेशक बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला
बरेली @BareillyLive. स्मार्ट बरेली को और सुरक्षित बनाने के लिए सेफ सिटी को लेकर शहर में 34 नए स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा गतिविधियां कैमरे की नजर में आ सकेंगी। यह निर्णय मंगलवार को स्मार्ट सिटी निदेशक बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक में लेजर शो और लाइट एंड साउंड शो के चलाने के लिए निविदा मांगने का अनुमोदन कर दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने की।
मंगलवार को स्मार्ट सिटी निदेशक बोर्ड की हुई बैठक में गांधी उद्यान में बनाई गई भूलभुलैया, पुरानी जेल में लाइट एंड साउंड, अक्षर विहार में मल्टीमीडिया लेजर फाउंटेन, मालगोदाम रोड का कामर्शियल काम्पलेक्स, संजय कम्युनिटी तालाब के पास स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग के रखरखाव एवं संचालन के लिए चयन कमेटी ने टेण्डर मांगने की अनुमति दी है। टेण्डर खुलने के बाद जनता के मनोरंजन के लिए बनाए गए इन स्थलों के संचालन का रास्ता साफ हो सकेगा।
बैठक में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को स्मार्ट सिटी में वरिष्ठ महाप्रबधंक पद का अतिरिक्त प्रभार देने और संयुक्त उद्योग आयुक्त को बोर्ड के सदस्य के रूप में शामिल करने का अनुमोदन भी दिया गया। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, उपाध्यक्ष बीडीए जोगिन्दर सिंह, निदेशक मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।