बरेलीः 21वीं वाहिनी एनसीसी का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कैंप कमांडेंट कर्नल अनुराग शर्मा एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित के नेतृत्व में बरेली कॉलेज में संचालित किया जा रहा है। इस शिविर में एनसीसी कैडेटों को एनसीसी सी प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट, यातायात नियमों, युद्ध कौशल, मैप रीडिंग एवं नेतृत्व विकास आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस शिविर में बरेली कॉलेज, राजकीय डिग्री कॉलेज फरीदपुर, एनएमएस एन दास डिग्री कॉलेज बदायूं, राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं एवं राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज के 138 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। कैंप का समापन दिनांक 31 दिसंबर को होगा।
शिविर में सूबेदार मेजर आनंद सिंह, कैप्टन एस के सिंह, लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह, डॉ अंचल अहेरी, सूबेदार जगत बहादुर बोहोरा, सूबेदार पुरुषोत्तम लाल, टीकाराम शर्मा, सुधीर वर्मा, बीएचएम रस बहादुर गुरुंग, हवलदार सुभाष चंद्र, हवलदार जीत सिंह, हवलदार जितेंद्र सिंह एवं हवलदार अरुण कुमार आदि शामिल रहे।