बरेली, 13 जनवरी। रक्षपाल बहादुर मैनेजमेण्ट इंस्टीट्यूट में मंगलवार को ‘एयरटेल‘ ने बरेली रीजन के लिए पूल कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया। कैम्पस प्लेसमेण्ट के तहत दो दिन चले विद्यार्थियों के इंटरव्यू के बाद कम्पनी 11 छात्र-छात्राओं का चयन किया।
एयरटेल के काॅर्पोरेट आॅफिस लखनऊ से हेड एच.आर. यूपी उत्तरांचल विशाल चैधरी, जोनल बिजनेस मैनेजर गजेन्द्र सिंह शेखावत, एच.आर. मैनेजर यूपी वेस्ट प्रशान्त सिंह, एच.आर. रचना पाटिल, एच.आर. एक्जीक्यूटिव जीशान चयन समिति में सम्मिलित रहे।
इस दो दिवसीय चयन प्रक्रिया के पूल कैम्पस प्लेसमेंट प्रोग्राम में रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट के अतिरिक्त इन्वर्टिस, एस.आर.एम.एस., एल.बी.एस. के छात्रों ने भी भाग लिया था। कम्पनी ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कसन, पर्सनल इन्टरव्यू आदि प्रक्रिया अपनाते हुए बरेली रीजन से 11 छात्र-छात्राओं का चयन किया। जिसमें आर.बी.एम.आई. के अभिषेक तिवारी, मनोज सिंह एवं दरकशन खान का चयन हुआ।
छात्र-छात्राएं अपने चयन के प्रति बहुत उत्साहित दिखे एवं कहा कि अपने नियोक्ता की उन्नति के लिये सदैव प्रयासरत रहेंगे। छात्र-छात्राओं ने संस्थान समूह के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
छात्र-छात्राओं का े संस्थान की अधिशासी अध्यक्षा वीना माथुर, प्रबन्ध निदेशक ई0 नवीन प्रसाद तथा निदेशक डाॅ0 नीरज सक्सेना ने बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डाॅ. नीरज सक्सेना ने चयनित छात्र/छात्राओं को सलाह देते हुए कहा कि वह कम्पनी में पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करें।
इस अवसर पर संस्थान के काॅर्पोरेट सेन्टर हेड अनूप सक्सेना, प्लेसमेंट को-आर्डिनेटर अंशिका प्रकाश ने आभार व्यक्त किया और पूल कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजन करने के लिये कम्पनी प्रतिनिधि को धन्यवाद दिया।