नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट्स सेवा और इंटरनेट बैंकिंग में सक्रिय कंपनी पेटीएम (Paytm) ने देश के छोटे कारोबारियों के लिए सुगम डिजिटल पेमेंट का नया रास्ता खोल दिया है। कंपनी ने इसके लिए दो नए आईओटी (Internet of Things) बेस्ड पेमेंट डिवाइस लॉन्च किए हैं। इससे कारोबारी अब एंड्रॉयड फोन के जरिए ही कार्ड भुगतान (Payments) ले सकते हैं। इसमें पेटीएम के स्मार्ट पीओएस एप (Smart POS App) द्वारा एक पीओएस मशीन की तरह डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट्स लिये जा सकेंगे। पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप (Paytm for Business App) द्वारा सपोर्टेड स्मार्ट पीओएस के जरिए दुकानदार कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स ले सकेंगे। ये पेमेंट्स निकट क्षेत्र संचार (NFC) के माध्यम से होंगे।

पेटीएम ने मंगलवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। कंपनी ने ट्वीट में कहा है कि वे पेटीएम स्मार्ट पीओएस ला रहे हैं। इससे ग्राहक अपने फोन को अपनी कार्ड मशीन बना सकता है। इस तरह पेटीएम स्मार्ट पीओएस के जरिए ग्राहक अपने स्मार्टफोन का उपयोग एक कार्ड मशीन के रूप में कर सकते हैं।

पेटीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह देश के 5 करोड़ व्यापारियों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में लाने के मिशन पर है और अगले कुछ वर्षों में 50 लाख आईओटी डिवाइसेज से कारोबारों को लैस करने की दिशा में काम कर रहा है। पेटीएम ने स्मार्ट पीओएस कार्ड पेमेंट्स की सुविधा के लिए वीजा और मास्टरकार्ड जैसे वित्तीय सेवा संस्थानों के साथ साझेदारी की है।

इस तरह करेगा काम

कारोबारी को पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप पर साइन-अप करना होगा। इसके बाद उन्हें अपने एंड्रॉयड बेस्ड मोबाइल फोन पर Paytm Smart PoS ऐप डाउनलोड करना होगा। यह डाउनलोड हो जाने के बाद व्यापारी अपने स्मार्टफोन्स के पीछे की तरफ कार्ड टैप कर अपने ग्राहकों से भुगतान ले सकता है। इससे पेमेंट सफलतापूर्वक दूसरे क्यूआर पेमेंट्स के साथ व्यापारी के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।

error: Content is protected !!