नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट्स सेवा और इंटरनेट बैंकिंग में सक्रिय कंपनी पेटीएम (Paytm) ने देश के छोटे कारोबारियों के लिए सुगम डिजिटल पेमेंट का नया रास्ता खोल दिया है। कंपनी ने इसके लिए दो नए आईओटी (Internet of Things) बेस्ड पेमेंट डिवाइस लॉन्च किए हैं। इससे कारोबारी अब एंड्रॉयड फोन के जरिए ही कार्ड भुगतान (Payments) ले सकते हैं। इसमें पेटीएम के स्मार्ट पीओएस एप (Smart POS App) द्वारा एक पीओएस मशीन की तरह डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट्स लिये जा सकेंगे। पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप (Paytm for Business App) द्वारा सपोर्टेड स्मार्ट पीओएस के जरिए दुकानदार कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स ले सकेंगे। ये पेमेंट्स निकट क्षेत्र संचार (NFC) के माध्यम से होंगे।
पेटीएम ने मंगलवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। कंपनी ने ट्वीट में कहा है कि वे पेटीएम स्मार्ट पीओएस ला रहे हैं। इससे ग्राहक अपने फोन को अपनी कार्ड मशीन बना सकता है। इस तरह पेटीएम स्मार्ट पीओएस के जरिए ग्राहक अपने स्मार्टफोन का उपयोग एक कार्ड मशीन के रूप में कर सकते हैं।
पेटीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह देश के 5 करोड़ व्यापारियों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में लाने के मिशन पर है और अगले कुछ वर्षों में 50 लाख आईओटी डिवाइसेज से कारोबारों को लैस करने की दिशा में काम कर रहा है। पेटीएम ने स्मार्ट पीओएस कार्ड पेमेंट्स की सुविधा के लिए वीजा और मास्टरकार्ड जैसे वित्तीय सेवा संस्थानों के साथ साझेदारी की है।
कारोबारी को पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप पर साइन-अप करना होगा। इसके बाद उन्हें अपने एंड्रॉयड बेस्ड मोबाइल फोन पर Paytm Smart PoS ऐप डाउनलोड करना होगा। यह डाउनलोड हो जाने के बाद व्यापारी अपने स्मार्टफोन्स के पीछे की तरफ कार्ड टैप कर अपने ग्राहकों से भुगतान ले सकता है। इससे पेमेंट सफलतापूर्वक दूसरे क्यूआर पेमेंट्स के साथ व्यापारी के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…