बरेली। किसी भी चुनाव के दौरान लोगों के जेहन में एक सवाल रहता है कैसा है हमारा प्रत्याशी, जीतने के बाद क्या करेगा? क्षेत्र के विकास को लेकर उसका क्या विजन है? आम आदमी इन सवालों को अपने प्रत्याशियों से पूछ नहीं पाता है। लोग इन्हें पूछ सकें और अपने सम्भावित प्रतिनिधि का नजरिया जान सकें इसके लिए सेंट्रल यूपी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कैंट और शहर विधानसभा सीट से सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को लोगोें के बीच एक मंच पर बुलाया। सेमिनार का विषय रखा गया था-बरेली का औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास भावी विधायकों की नजर में।
सेमिनार में इन प्रत्याशियों ने उद्योगों को बढ़ावा देने का भरोसा दिलाया। लोगों ने प्रत्याशियों से सवाल पूछे और सुझाव भी दिये।
कैंट सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल समय पर पहुंचे, लेकिन कार्यक्रम शुरू नहीं होने पर चले गये। इसके अलावा शहर सीट से भाजपा के डाॅ. अरुण, बसपा के इंजीनियर अनीस अहमद, और सपा-कांग्रेस के प्रेम प्रकाश अग्रवाल, कैण्ट सीट से बसपा के राजेन्द्र गुप्ता, सपा-कांग्रेस के नवाब मुजाहिद हसन खां पहुंचे थे। इसके अलावा शहर सीट से लड़ रहे अमित खण्डेलवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने आम नागरिक की हैसियत से प्रत्याशियों से सवाल पूछे।
सेमिनार में संस्था के संरक्षक के रूप में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार पहुंचे थे। उन्होंने चैम्बर के इस प्रयास की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वोट देने से पहले अपने प्रत्याशी की सोच और उसकी पार्टी की सोच को जानना बहुत जरूरी है। ऐसे में इस तरह के प्रयास बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं। महापौर डा. आइएस तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर थे। उन्होंने भी कई बिन्दुओं पर अपनी राय रखी।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से सेंट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष घनश्याम खंडेलवाल, सचिव विमल रेवाड़ी, डाॅ. केशव अग्रवाल, भारत भूषण शील, चंद्रभूषण, किशोर कटरू, डाॅ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डाॅ. रवीश कुमार, डाॅ. विमल भारद्वाज, डाॅ. मनीष शर्मा, डाॅ. विमल नवीन चैधरी, डाॅ. अतुल अग्रवाल, सीए शरद मिश्रा, सीए कपिल अग्रवाल, सीए राजन विद्यार्थी, उन्मुक्त संभव शील, हर्षवर्धन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…