आचार संहिता को लेकर आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर जमकर हमले हो रहे हैं। उम्मीदवार जीत हासिल करने के लिए चुनावी समर में दूसरे उम्मीदवार के चरित्र पर कीचड़ उछालने से गुरेज नहीं करते। परिवार पर जुबानी हमले किए जाते हैं। आयोग ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले उम्मीदवारों पर सख्ती कर दी है। उम्मीदवारों की सभाओं की रिकार्डिंग की जाएगी। शिकायत मिलने पर आयोग उम्मीदवारी खत्म कर देगा।

 

error: Content is protected !!