बरेली। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की उपजा प्रेस क्लब में  मंडल अध्यक्ष तरुण सहानी की अध्क्षता में हुई बैठक में कैंट विधानसभा क्षेत्र इकाई की घोषणा की गई।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि व्यापार मंडल पूरी जिम्मेदारी से कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है। वर्तमान में कोरोना दोबारा काफी तेजी से फैल रहा है, व्यापारियों को सावधान होना चाहिए। अपने प्रतिष्ठानों में करोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना चाहिए और अपने परिवार में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन जरूर कराना चाहिए। व्यापार मंडल सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारी समाज को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेगा। व्यापारियों ने कोरोना काल में उम्मीद से ज्यादा सेवा की। शहर के व्यापारिक स्थानों का दायरा काफी बढ़ गया है। इसलिए कैंट विधानसभा क्षेत्र की युवा टीम की घोषणा की जा रही है। जिला अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल ने कहा व्यापारियों की समस्याओं के लिए पूरे कोरोना काल में व्यापार मंडल ने काफी सराहनीय कार्य किया है। संयोजक अमित भारद्वाज ने कहा व्यापार मंडल व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी पूरी शिद्दत से करता है। युवा मंडल प्रभारी पार्षद अतुल कपूर ने कैंट विधानसभा क्षेत्र की युवा टीम की घोषणा की।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश विग, जिला महामंत्री शफीउद्दीन, महानगर महामंत्री अरविंद अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुर्रहमान शमशी, महानगर कोषाध्यक्ष जीतू देवनानी,   युवा मंडल महामंत्री पार्षद सर्वेश रस्तोगी, संजीव अग्रवाल, सौरभ शर्मा, शानू गुप्ता,प्रेम साहनी,अमित गोयल विजय खुराना आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!