BareillyLive: बी आई बाजार कैंट में चल रही रामलीला के आज समापन के अवसर पर पर्वतीय समाज के द्वारा भव्य दशहरा मेले का आयोजन किया गया! मेले में खटीमा उत्तराखण्ड से राजेन्द्र मेहता के सांस्कृतिक दल श्री पूर्णागिरी देव भूमि उत्थान समिति ने अपने ऱंगारग प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया! दल के कोरियोग्राफर कैलाश पंत के निर्देशन में जोनसारी नृत्य, नेपाली, गढ़वाली एवं कुंमाऊनी और गरवा ने लंबे समय तक दर्शकों को बांधे रखा! इसके अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति से संमा बांध दिया!
मेले का शुभारंभ बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल द्वारा किया गया! इस अवसर पर उन्होंने समाज को लगातार 56 वर्षों से सफलतापूर्वक किये जा रहे रामलीला और दशहरे मेले के आयोजन पर बधाई दी! उन्होंने कहा कि डिजिटल कल्चर और मोबाइल के समय में भी पर्वतीय समाज ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचा रखा है! उन्होंने युवा वर्ग से श्री राम ओर भरत के आदर्श को अपनाने का संदेश दिया! मेले में पीलीभीत के आतिशबाज द्वारा आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया!
उसके बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के विशाल पुतलों का दहन किया गया। पुतलों में आग लगते ही पुरा वातावरण श्री राम के जयकारो से गुंजायमान हो गया! आज के मेले में समाज के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र पाण्डेय, महासचिव कुंवर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष इन्द्र सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट, आनंद सिंह मेहता, दिनेश जोशी, जगदीश बिष्ट, पवन जोशी, बालम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन चन्द्र प्रकाश जोशी और संजय सिंह द्वारा किया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…