बरेली। शुक्रवार की रात सीबीगंज स्थित एक होटल में शादी में गये एक व्यक्ति को बंधक बनाकर बदमाशों ने कार लूट ली। कार लूटने के बाद उसे मिलक के पास जंगल में हाथ बांधकर छोड़ दिया। किसी तरह वह मेन रोड पर आया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे लेकर बरेली आयी।
घटनाक्रम के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ए.के.राठी के पुत्र की शादी थी। शादी स्थल सीबी गंज स्थित होटल मान्या पैलेस था। इसी शादी में शामिल होने के लिए राजेन्द्र नगर निवासी दयानन्द जाखेटिया के पुत्र संदीप माहेश्वरी अपने परिवार के साथ अपनी ह्युन्दै एक्सेण्ट कार से गये थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद करीब रात साढ़े 11 बजे परिवार को होटल गेट पर रोककर वह बाहर खड़ी अपनी कार लेने गये।
संदीप ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि जैसे ही वह कार का गेट खोलकर उसमें बैठे, दूसरे गेट से एक बदमाश उसमें घुस आया। क्षण भर में उसने तमंचा दिखाकर पीछे वाली सीट पर आंखें बंद करके सिर झुकाकर बैठा दिया। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर और दो और पीछे वाली सीट पर आकर बैठ गये।
इसके बाद इन लोगों ने कार स्टार्ट की और तेजी से दौड़ा दी। इस दौरान मारपीट कर बदमाशों ने संदीप की सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। करीब पौन घण्टे की ड्राइव के बाद कार एक जगह रोककर हाथ बांधकर संदीप को रामपुर के मिलक से आगे जंगल में छोड़ दिया और कार लेकर भाग गये। किसी तरह संदीप ने अपने हाथ खोले और चलना शुरू किया।
संदीप ने कहा कि कुछ दूर चलकर देखा तो वहां रामसिंह ढाबा दिखायी दिया। वहां पहुंचकर किसी व्यक्ति का फोन लेकर 100 नम्बर पर पुलिस को फोन किया। कुछ ही देर में वहां मिलक पुलिस पहुंची और संदीप को लेकर बरेली आयी। इस बीच एसएसपी को मामले से अवगत करा दिया गया था। बरेली पुलिस भी तत्काल हरकत में आ गयी थी।
आज शनिवार को संदीप एसएसपी से मिले और मामले की तहरीर दी। इस दौरान उनके साथ संदीप की पत्नी, माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष शिवकुमार माहेश्वरी और अन्य पदाधिकारी भी थे।