Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई साथ ही तीन अन्य लोग भी घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है।

जानकारी के मुताबिक नटराज सिनेमा चौराहे के पास एक परिवार सड़क किनारे कार पार्क करके पास के ही ठेले पर नाश्ता कर रहा था। इस दौरान हरदोई की रहने वाली कुछ खानाबदोश महिलाएं जो वर्तमान में इस्लामिया ग्राउंड के पास रहती हैं। वो लकड़ियां बीनकर लौट रहीं थीं और खड़ी की गई कार के पीछे बैठकर पानी पीने को रुक गईं। इसी दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की गाड़ी लेकर ड्राइवर तेज रफ्तार में उधर से आया और अचानक उस खड़ी कार में टक्कर मार दी। इस दौरान कार के पीछे बैठी एक महिला इसकी चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही अन्य तीन महिलाएं भी घायल हो गईं। घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर ने फरार होने की कोशिश की तो एक मोटरसाइकिल भी उसकी चपेट में आ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना कैंट पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला का नाम रूबी पत्नी धर्मेंद्र बताया गया है, उसके पांच बच्चे हैं।

पुलिस द्वारा बताया गया है कि घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है, मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!