#पहलगाम, protest against Pahalgam terror attack, सीए व अधिवक्ताओं ने निकाला कैंडिल मार्च,

बरेली@BareillyLive. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के कायराना हमले के विरोध में इन्कम टैक्स एसोसिएशन व आईसीएआई बरेली शाखा ने आज संयुक्त रूप से आयकर भवन से गांधी उद्यान तक कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

पहलगाम में पर्यटकों के साथ हुई जघन्य व हृदय विदारक घटना से आहत अधिवक्ताओं व सीए ने आज शाम आयकर विभाग से गांधी उद्यान तक शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी ने कहा कि ऐसी क्रूरतापूर्ण घटनाओं के विरुद्ध प्रत्येक वर्ग एकजुट होगा तभी पीड़ितों को सांत्वना व न्याय मिलना संभव हो सकेगा। सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस घटना से पूरा देश आहत है। हमारी सरकार से मांग है कि आतंकियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की जाये जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।

आईसीएआई बरेली शाखा के अध्यक्ष अमित टण्डन ने कहा कि कैंडल मार्च निकालने का उद्देश्य पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करने के साथ समाज को यह संदेश देना है कि अन्याय के विरुद्ध हम सब एक हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स व अधिवक्ता हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रकट कर रहे थे।\

कैंडल मार्च में सीए रोहन गर्ग, गगन मेहरोत्रा,नीरज कुमार अग्रवाल, विनीश अरोड़ा,गौरव अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अरविन्द सिंह ,रमन बजाज,अतुल अग्रवाल,मनोज मंगल,अंकित मेहरा,अंकुर गोयल,अधिवक्ता के.पी.सिंह, गोविंद सक्सेना, विवेक शर्मा, आलोक शंखधर, डी.के.शर्मा ,मातृ-शक्ति एवं आयकर विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!