Breaking News

तब्लीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के चार रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा, इनमें दो कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ/सहारनपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली में एक स्थान पर 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक के बावजूद निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम का आयोजन करने के आरोपित मौलाना मोहम्मद साद कांधलवी के बाद उनके  नजदीकियों पर भी शिकंजा कसता जा रहा है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को मौलाना साद के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ी थी। इसके बाद अब सहारनपुर में उसके ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इन चार लोगों में से दो की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  हालांकि इन दोनों का दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तब्लीगी जमात के जलसे से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। ये दोनों लॉकडाउन से पहले निजामुद्दीन के एक होटल में रुके थे।

तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद का स्वघोषित क्वारंटाइन खत्म हो गया है। दिल्ली पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। इधर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मौलाना साद के ससुराल पक्ष से जुड़े चार लोगों पर महामारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर सभी पर आरोप है कि कोरोना संक्रमण के संदेह में सैंपल देने के बाद इन्होंने क्वारंटाइन का पालन नहीं किया और अपनी गतिविधियां पूर्व की तरह जारी रखीं। इसके चलते जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को गति मिली। इन लोगों पर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री (यात्राओं के बारे में जानकरी) छिपाने का भी आरोप है।

सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मौलाना साद के दोनों कोरोना संक्रमित रिश्तेदारों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन कर इनकी सैंपलिंग की है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए दोनों युवकों के नाम साजिद और राशिद हैं। ये मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान के समधी के छोटे भाई हैं। फिलहाल दोनों आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती हैं।

मौलाना साद के इन दोनों रिश्तेदारों के अलावा दो अन्य रिश्तेदारों अर्थात चार लोगों के खिलाफ दारोगा बिजेंद्र की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। दिल्ली पुलिस से मिली सूचना के बाद जब उत्तर प्रदेश पुलिस ने तब्लीगी जमात से जुडे लोगों की खोजबीन शुरू की तो मौलाना साद के इन रिश्तेदारों ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने की कोशिश की थी। पुलिस ने जब सीडीआर (कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड) के आधार पर इनसे दोबार पूछताछ की तो चारों टूट गए और निजामुद्दीन के एक होटल में ठहरने की बात स्वीकार की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि मौलाना साद के ससुराल पक्ष के दो रिश्तेदारों ने फ्रांस से लौटने की बात तो बताई लेकिन निजामुद्दीन मरकज जाने की बात छिपाई। बाद में इन्होंने बताया कि वे निजामुद्दीन मरकज के नजदीक किसी होटल में रुके थे। उसके बाद इनका सैंपल लिया गया मगर कहने के बावजूद इन लोगों ने अपनी गतिविधियां पहले की तरह जारी रखीं।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago