बरेली। कई बैंकों के क्षेत्रीय व आंचलिक कार्यालयों में खोजबीन के लिए बुधवार को दिल्ली से चार सदस्यीय सीबीआइ टीम बुधवार को बरेली पहुंची। हांलाकि सीबीआई की इस खोजबीन के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
बताया जाता है कि टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंकों के क्षेत्रीय व आंचलिक कार्यालय जाकर कुछ जानकारी जुटाई। वहां उन लोगों ने अधिकारियों से मुलाकात भी की। बैंक से जुड़े कर्मचारियों ने सीबीआइ टीम के आने की पुष्टि की है, लेकिन बैंक अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया है।
टीम के आने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन चर्चा है कि टीम बैंकों में कालेधन की तलाश में यहां पहुंची है। बता दें कि विदेशी बैंकों में कालेधन का मुद्दा पूरे देश में लंबे समय से छाया हुआ है और इसको लेकर केंद्र सरकार भी काफी गंभीर है।