CBSE Results 2020, बरेली में नंदनी ने किया टॉप, जीआरएम स्कूल,व्यास वर्ल्ड स्कूल ,

बरेली। बुधवार को घोषित हुए सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में शहर में नैनीताल रोड स्थित जीआरएम स्कूल की छात्रा नंदनी अग्रवाल ने जिले में पहला स्थान ्रप्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर जीआरएम की डोहरा रोड ब्रांच की मनश्वेता आनंद रही हैं। इसके अलावा व्यास वर्ल्ड स्कूल की निष्ठा सिंह बरेली जिले में तीसरे पर रही हैं।

बरेली टॉपर नंदनी अग्रवाल ने 99.2 फीसदी अंकों के साथ मंडल में दूसरा स्थान भी हासिल किया है। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली मनश्वेता आनंद ने 98 फीसदी निष्ठा सिंह ने 98.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

सीबीएसई ने बुधवार दोपहर स्कूलों की मेल पर रिजल्ट भेज दिये। इस कारण काफी देर तक छात्र व्यक्तिगत रूप से अपना रिजल्ट नहीं देख पाए। न तो बोर्ड की वेबसाइट पर ही रिजल्ट नजर आया, न ही एसएमएस के जरिए उन्हें रिजल्ट की जानकारी मिल सकी।

By vandna

error: Content is protected !!