बरेली@BareillyLive. मंगलवार दोपहर सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। इस बार भी डीपीएस के छात्रों ने शीर्ष स्थान हासिल किए। रिजल्ट आने के बाद स्कूलों में उत्सव का माहौल रहा।
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जारी किया गया। डीपीएस स्कूल के यशस्वी और स्तुति वर्मा ने 99.6% अंक प्राप्त कर क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, जीआरएम स्कूल के केशव भाटिया 99.4% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। रिजल्ट के बाद डीपीएस, माधवराव सिंधिया, बीबीएल, सेक्रेड हार्ट सहित जिले के दो दर्जन स्कूलों में जश्न मनाया गया। शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी।
टॉपर यशस्वी कुमार ने अपनी प्रतिभा का लोहा पहले भी मनवाया है। पिछले साल उनका चयन भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड के लिए हुआ था, जहां उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। इस साल भी वह ओलंपियाड की तैयारी के लिए मुंबई के होमी भाभा रिसर्च सेंटर में ओरिएंटेशन कम सिलेक्शन कैंप में हिस्सा ले रहे हैं।
वर्तमान में यशस्वी मुंबई में हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। यशस्वी ने इस साल नीट परीक्षा भी दी है। उनकी मां राश्मि राकेश कुमार ने बताया कि यशस्वी डॉक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उनके पिता राकेश कुमार शहर के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में विभागाध्यक्ष हैं।