सीबीएसई , cbse result 2019 , जीआरएम स्कूल , GRM School Bareilly,

बरेली। सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम आज गुरुवार को घोषित हो गया। इसमें बरेली के जीआरएम स्कूल ने अपना दबदबा कायम रखा है। यहां विज्ञान मे पीसीएम ग्रुप के प्रतीक बांगा 96.8 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय टॉपर रहे। पीसीबी ग्रुप से दिव्यांशी देव एवं वैष्णवी चौहान ने 95.8 प्रतिशत अंक पाए। कॉमर्स ग्रुप से गौरव गुप्ता ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।

पीसीएम ग्रुप के प्रतीक को अंग्रेज़ी में 97, गणित में 95, फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 99 तथा कंप्यूटर में 98 अंक मिले। पीसीएम ग्रुप से ही झलक सक्सेना एवं सक्षम अरोड़ा ने 96.2 अंक पाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान हासिल किया।

सीबीएसई , cbse result 2019 , जीआरएम स्कूल , GRM School Bareilly,

स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी रजनीश त्रिवेदी के अनुसार विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 18 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ऊपर तथा 78 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। बताया कि विद्यालय की अदिति सिंह ने बायो टेक्नोलॉजी में तो गौरव गुप्ता ने इकोनॉमिक्स 100 में से 100 अंक प्राप्त किये।

विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय विद्यालय से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को दिया। विद्यालय की नवनियुक्त निदेशक सेजल अग्रवाल ने कहा कि टॉपर्स को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या ग्रेस जोस ने सफल विद्यार्थियों को मिष्ठान्न खिलाकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

error: Content is protected !!