बरेली। कोरोना महामारी के बीच सोमवार दोपहर को यकायक CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन) का रिजल्ट घोषित हो गया। इस बार सीबीएसई ने कोई भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। बरेली में स्कूलों से मिले अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, चिक्कर इंटरनेशल स्कूल की शलाघ्या मिश्रा बरेली में पहले स्थान पर रही हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रहे राधा माधव पब्लिक स्कूल के आशुतोष गंगवार और सेंट फ्रांसिस स्कूल की सुरभि वैश्य तीसरे पायदान पर रही हैं।
शलघ्या मिश्रा ने 99.6 फीसदी अंक पाकर बरेली टॉप किया है। बताया जा रहा है कि शलाघ्या ऑल इंडिया टॉप-10 में शामिल हैं। स्कूल के अनुसार शलाघ्या ने 500 में 498 नंबर प्राप्त किये हैं। फीसदी अंक पाकर राधा माधव स्कूल के आशुतोष गंगवार ने 98.6 स्कूल में पहला स्थान और बरेली में दूसरे स्थान प्राप्त किया है। वहीं 98.2 फीसदी अंकों के साथ सेंट फ्रांसिस की सुरभि वैश्य तीसरे नंबर पर रही हैं।
इसके अलावा एसआर इण्टरनेशनल स्कूल में 95.6 प्रतिशत अंक हासिल करके रुद्रांश सक्सेना टॉपर रहे हैं। जबकि चाहत तनेजा 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ दिव्यांश और नेहा पुनिया तीसरे पायदान पर रहीं।