BareillyLive : पुलिस लाइन्स बरेली के सभागार में जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता मे होली और शव्बे रात के मद्देनजर पूरे जिले के संभ्रांत नागरिकों एवं शान्ति समिति की एक मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बरेली के सभी लोग खासकर वर्ग विशेष से यह अपील की, कि वे सभी पूर्व की तरह ही इस बार भी आपसी भाईचारे, सौहार्द, और सद्भावना के साथ अपने- अपने त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि बरेली की सद्भावना की मिसाल पूरे देश में दी जाती है। जिसे बरेली के आप सभी नागरिक जन इस बार भी वैसे ही बनायें रखें। मीटिंग में डीआईजी बरेली रेंज, (एसएसपी) अखिलेश चौरसिया ने भी आगामी होली एवं शब्बेरात के मद्देनजर बरेली की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह हमेशा की तरह आगामी त्यौहारों को शांति एवं सद्भावना के साथ मनायें। अपने संबोधन में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बरेली की जनता को अपनी ओर से होली की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। बरेली के वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन आचार्य ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए सभी से अनुरोध किया कि वे हमेशा की तरह सौहार्द और शांति के साथ अपने-अपने त्यौहारों को मनाने का प्रयास करें जिससे एक-दूसरे के उत्सव में रंग में भंग ना पड़े। प्रायः यह देखा गया है कि कुछ लोग होली की मस्ती में इतने डूब जाते है कि उन्हें अपनी मां – बेटियों की इज्जत करने का भी ध्यान नही रहता, इतना ही नही वे अपनी इस कदर नशे में मदहोश हो जाते है, कि बीच बचाव करने वाले लोग भी कभी- कभी उनकी हिंसा का शिकार हो जाते हैं। यह वास्तव में ठीक नही है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार तो होली और शब्वेरात साथ – साथ होने के कारण हम सबका दायित्व है कि हम आपस में रंग लगाते हुए इस बात का ध्यान जरूर रखें कि हमारे आचरण से हमारे मुस्लिम भाइयों को कोई हानि या कष्ट न पहुंचे, साथ ही उन्होंने सभागार में उपस्थित मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि यदि कहीं पर नादानी वश एक-दो छुटपुट घटनाएं होने पर वे भी इसे हमेशा की तरह अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाकर सभी पक्षों को शांति से त्यौहारों मनाने के लिए प्रेरित करें और इसलिए मैं दोनो ही समुदायों से यह अपेक्षा करता हूं कि वे मेरी बात को मानते हुए शांति एवं सद्भभाव पूर्वक एक दूसरे के धर्म का आदर करते हुऐ हमेशा की तरह इस बार भी उसी सद्भावना और आपसी भाईचारे को बनाए रखेगें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस.एस.पी. अखिलेश चौरसिया एवं एस. पी. देहात राजकुमार ने भी आम जनता ख़ासकर घर के मुखियाओं, माता – पिता, चाचा – ताऊ, इत्यादि से यह अनुरोध किया कि वे खास तौर पर होली के रंग के दिन सात आठ मार्च को अपने बच्चो किशोरों, युवकों को मोटर साईकिल, स्कूटर और कार आदि वाहनों को चलाने से रोकने का प्रयास करें। बहुत जरूरी होने पर या महिलाओं को गंतव्य तक पहुंचाने हेतु या किसी भी प्रकार की अन्य इमरजेंसी आवश्यकता पड़ने पर ही अपने- अपने वाहनों का प्रयोग करें। उन्होंने पिछली घटनाओं का सन्दर्भ देते हुए कहा कि होली के दिन बड़ी संख्या में वाहन दुर्घटनाएं होती है। अपने की सुरक्षा हमारे हाथ में ही है। इसलिए मैं सभी बुजुर्ग और प्रबुद्ध नागरिकों से यह कहना चाहता हूं कि वे बड़े होने के नाते अपने बच्चों पर कुछ पाबंदी लगा कर अपनी इन जिम्मेदारियों का निर्वाहन जरूर करें। उन्होंने नशीले पदार्थों का भी सेवन सीमित मात्रा में करने के लिए प्रेरित किया, जिससे सामाजिक सौहार्द बना रहे। मीटिंग में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एस.एस.पी. अखिलेश चौरसिया, एडीएम सिटी आर.डी.पांडे, एस.पी. ग्रामीण राजकुमार, एस पी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, ए.डी.एम. प्रशासन, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव सहित जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस महकमे के क्षेत्राधिकारी व सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे। मीटिंग को चीफ वार्डन राजीव शर्मा, आला हज़रत दरगाह के प्रशासनिक अधिकारी हाजी जावेद, पूर्व रंगकर्मी एवं समाजसेवी जे.सी. पालीवाल के अतिरिक्त बरेली के सभी वर्गों के प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी नागरिकगण उपस्थित रहे। इस समारोह का कुशलता से संचालन पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह ने किया।
रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’ बरेली
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…