BareillyLive: श्री डॉट्स स्कूल बरेली श्री रामदास मैमोरियल एजुकेशनल एंड वैलफेयर सोसाइटी के द्वारा आज क्रिसमस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन भी मनाया गया। आयोजकों ने कहा कि अटल जी एक सुप्रसिद्ध कवि थे व देश के राष्ट्रनायक थे उनकी वॉकपटुता के आगे विरोधी पक्ष के दिग्गज भी खामोश पड़ जाया करते थे। क्रिसमस का त्यौहार विश्व प्रसिद्ध है जिसका इंतजार सभी बच्चे करते हैं। इसाइयों को यह प्रमुख त्यौहार है। इस दिन प्रभु ईसामसीह का जन्मदिन मनाया जाता है तथा संता क्लॉज सभी बच्चों को बहुत सारे उपहार प्रदान करते हैं। बच्चों को उपहारों का बहुत शौक होता है वह क्रिसमस से एक दिन पहले अपने तकिये के नीचे एक मोजे में अपनी इच्छा को पर्ची पर लिखकर रखते हैं उनके माता-पिता ही सांता बनकर अपने बच्चों की इच्छापूर्ति करते हैं। जिससे की बच्चों की हर इच्छा पूरी हो जाये।
स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। छोटे बच्चे सांता क्लॉज की पोशाक में अति मनमोहक लग रहे थे उन्होंने जिंगल बेल्स गाने पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। कक्षा प्ले ग्रुप से आइ एम सो हैप्पी गाने पर बच्चे खूब झूमे कक्षा नर्सरी से अपना हर दिन ऐसे जियो गाने पर बच्चों की प्रस्तुति अतुलनीय थी। क्योंकि आजकल की भागमभाग जिंदगी में व्यक्ति चिंताओं से घिरा रहता है उसी के लिए बच्चों के द्वारा एक प्यारा सा संदेश भी दिया गया। एल०के०जी० से क्रिसमस सॉंग पर बच्चे खूब थिरके। यू०के०जी० के बच्चों द्वारा अंग्रेजी सॉग ‘लास्ट क्रिसमस को बहुत पसंद किया तथा जिसका सबने खूब आनन्द लिया।सीनियर वर्ग में बच्चों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के ऊपर भाषण प्रस्तुत किया तथा उनकी खूबियों का बखान किया। क्रिसमस पर एक प्ले प्रस्तुत किया जिसमें सांता क्लॉज की उत्पत्ति किस प्रकार हुई यह दर्शाया गया। क्रिसमस म्यूजिक पर छात्राएं खूब जमकर थिरकी।
श्री डॉट्स स्कूल की महानगर ब्रांच में ‘क्रिसमस फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था जिसमें प्रमुख थी- डांस सिंगिंग, नाटक, वन मिनट गेम तथा डाइंग प्रतियोगिता का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें सभी अभिभावकों व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में स्कूल के डायरेक्टर सौरम मेहरोत्रा ने सभी बच्चों व अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उन्हें श्री डॉट्स का एक अभिन्न हिस्सा बताया व क्रिसमस की अनेक शुभकामनायें प्रदान की तथा इस उक्ति के साथ समापन किया-
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तोहफ़ा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।”
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…