भमोरा (बरेली)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प संसद में पेश किए जाने और अनुच्छेद 35ए खत्म किए जाने की खुशी में भाजपा व विभिन्न संगठनों के लोगों ने खुशी मनाई। कस्बे समेत कई स्थानों पर मिठाई बांटी गई।

ग्राम देवचरा मे विजेन्द्र खन्ना के नेतृत्व मे भाजपाइयों अंकुर मौर्य, राजू टन्डन, सचिन गुप्ता, शानि टन्डन, मंगल, अवध विहारी गुप्ता आदि ने मिठाई बांटी। भाजपाइयों ने बल्लिया में जुलूस निकाला और मिठाई बांटी गई। इस मौके पर आशीष जयवाल, गिरीश गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, दिनेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।

कांवड़ियों की मोटरसाइकिलें टकराईं, पांच घायल

भमोरा (बरेली)। गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दोनों वहानों को कब्जे में ले लिया।

ग्राम सिंघा निवासी श्याम सिंह पुत्र लाखन सिंह सोमवार को कछला से जल लेकर आ रहा था। बाइक पर उसके साथ पत्नी अनमोल, बेटा अंशू  और भतीजी क्रांति थे। बताया जाता है कि वह पुठी होते हुए गांव पहुंच शिव मन्दिर पर पिछले 15 बर्षों से जल चढ़ा रहा है। सोमवार को पुठी मोड़ पर सड़क पार करते समय बदायूं की तरफ से आ रहे प्रीतम सिंह का बाइक श्याम सिंह की बाइक से मे टकरा गई। हादसे में पांचों लोग घायल हो गए। पुठी मोड़ पर तैनात पुलिस ने पांच लोगों के घायल होने की सूचना भमोरा थाने को दी। कुछ ही देर में एसओ भमोरा जावेद खान घटनास्थाल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेज वहानों को कब्जे में ले लिया।

रविवार को इसी मो पर एसएसपी के एस्कॉर्ट वाहन को मोड़ते समय हुए हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल गए थे।  

error: Content is protected !!