केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि “चिकित्सा पेशेवरों की आवाजाही पर रोक लगाना कोविड, गैर कोविड सेवाओं को गंभीर रूप से बाधित करना है।”
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के 17 मई के बाद आगे बढ़ने या ना बढ़ने को लेकर अटकलों के बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में कुछ ढील देने के साथ-साथ प्रवासी श्रमिकों पर राज्य सरकारों को निर्देश दिया है। सोमवार को जारी पत्र में कहा गया है कि प्रवासी लोगों के पटरी और सड़क पर चलने पर रोक लगे और उन्हें शेल्टर होम में लेकर जाया जाए। गृह मंत्रालय ने राज्यों से यह भी कहा है कि सभी निजी क्लिनिकों, नर्सिंग होम, लैबों को तमाम चिकित्सा स्टाफ के साथ खोला जाना सुनिश्चित किया जाए।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से जारी इस पत्र में मेडिकल सेवाओं में लगे लोगों को बिना रोक-टोक आने-जाने देने का निर्देश दिया गया है। गृह मंत्रालयने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा कि वे मेडिकल कर्मियों, डॉक्टर, सैनिटाइजेशन कर्मियों, ऐम्बुलेंस आदि को बिना रोकटोक जाने दें। गृह मंत्रालय ने चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ की आवाजाही पर कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से लगाई गई पाबंदियों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं। कहा गया है कि “चिकित्सा पेशेवरों की आवाजाही पर रोक लगाना कोविड, गैर कोविड सेवाओं को गंभीर रूप से बाधित करना है।”
भल्ला ने राज्यों से कहा है कि चिकित्सा और सफाई से जुड़े कर्मचारियों के आने-जाने के लिए सही रास्ता निकालें और सभी प्राइवेट क्लीनिक खोलने की अनुमति दें। ऐंबुलेंस और स्वास्थ्य कर्मियों को एक राज्य से दूसरे राज्य जाने की भी अनुमति होगी।
राज्यों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सड़क और रेल की पटरी पर चल रहे प्रवासी लोगों को रोका जाए। ऐसे मजबूर लोगों को शेल्टर होम लेकर जाने की बात कही गई है। पत्र में कहा गया है कि सभी राज्य श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik special trains) से लौट रहे मजदूरों को भेजने और बुलाने में मदद करें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…