बरेली (Bareilly) कहने को बरेली डेढ़ साल पहले स्मार्ट सिटी योजना में शामिल हो चुका है। इसके बावजूद शहर की सड़कें बदहाल हैं। सड़क में इन गड्ढों का शिकार बुधवार को केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार हुए। वह ऐसे ही एक गड्ढे में लड़खड़ाकर गिरे और चोटिल हो गये।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित संकल्प यात्र में सिटी इम्प्रूवमेंट पार्क से निकल रहे थे। तभी रास्ते में एक गड्ढे में पैर गया और लड़खड़ाकर गिर गये। घुटने में चोट आने के कारण उन्हें यात्र बीच में ही छोड़नी पड़ गई।
हुआ यूं कि गांधी-शास्त्री जयंती पर बुधवार को सुबह करीब आठ बजे प्रेमनगर के सिटी इम्प्रूवमेंट पार्क (सीआइ पार्क) से संकल्प यात्र शुरू हुई थी। इसमें केंद्रीय मंत्री को स्वच्छता का आह्वान करते हुए लोगों के बीच होते हुए भारत सेवा ट्रस्ट तक पहुंचना था। कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ वह पार्क से निकले। कुछ दूर बढ़े ही थे कि अचानक मंत्री का पैर एक गड्ढे में गया और लड़खड़ा गया। उनके साथ चल रहे गुलशन आनंद सहारा देने के लिए उनकी ओर बढ़े मगर, इससे पहले मंत्री गिर गए। उनका घुटना छिल गया। पैजामा भी फट गया।
चोट की वजह से पदयात्र बीच में ही छोड़कर वह जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने की बात कहकर मुहल्ला भूड़ से ही निकल गये। जंक्शन जाकर उन्होंने कपड़े बदले, इसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से पत्रकारों ने मौके पर ही सड़क के गड्ढों को लेकर सवाल किया तो कुछ बोले नहीं, अपना घुटना दिखाने लगे, जिसमें कि चोट लगी थी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…