Bareilly News

किसानों के लिए खुशहाली ला रही मोदी सरकार : संतोष गंगवार

बरेली। मोदी सरकार किसानों को खुशहाल बना रही है। प्रधानमंत्री मोदी किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर संकल्पबद्ध हैं। यह बात केन्द्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार ने आज बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों मे जनसम्पर्क के दौरान कही।

श्री गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसान सुरक्षित हुआ है। बरेली में 17.79 लाख रुपये की आर्थिक सहायता इस योजना के तहत दी जा चुकी है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना से अब यह पता चल सकता है कि हमारे खेत की सेहत कैसी है। हमने इस योजना में बरेली को 3.47 करोड़ का बजट दिया है।

श्री गंगवार ने भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों को समझाया कि आने वाले पांच साल बहुत महत्वपूर्ण हैं। अभी जो विकास और खुशहाली का पेड़ मोदी सरकार ने लगाया है। इस पर अभी और फल आना बाकी है।

गांवों में किसानों से किया सीधा संवाद

श्री गंगवार भोजीपुरा क्षेत्र के धौरेरा, मुड़िया अहमद नगर, सिंघाई कायस्थान, बरखापुर, चैना मुरारपुर, भड़सर, सावरखेड़ा, कुंवरपुर बंजरिया, कीरतपुर, कलारी, अब्दुल्लापुर, पहाड़गंज, बिचपुरी, अधकरा बुनियादीपुर गांवों में घूमे और किसानों से सीधा संवाद किया।

इससे पूर्व संतोष गंगवार ने सुबह सात बजे से शहर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। सबसे पहले वह मॉडल टाउन पहुंचे। यहां श्री गंगवार ने तिलकराज दुसेजा के निवास पर एकत्र लोगों से बातचीत की और सरकार की उपलब्धियां गिनायीं। इसके बाद शहदाना कालोनी सनातन धर्म मंदिर होते हुए गुरुद्वारे वाली गली पहुंचे। वहां गुरुद्वारे में मत्था टेका फिर हरिमंदिर पहुंचकर दर्शन किये और लोगों से सम्पर्क किया।

महानगर अध्यक्ष डॉ. के.एम. अरोड़ा, यहां से लतेश शर्मा, रवि छाबड़ा, डालचंद के निवास पर पहुंचे। इसके उपरान्त डीडीपुरम होते हुए एकता नगर में श्री प्रदीप गोयल के निवास पर जनसम्पर्क को विराम दिया।

मौजूद रहे समर्थक

इस दौरान उनके साथ रिठौरा पंचायत चेयरमैन आर.के. कश्यप, सरदार परमजीत सिंह, मलिक सिंह कालरा, गुरविन्दर सिंह, अमरजीत सिंह, देवेन्द्र जोशी, गीता छाबड़ा, चंचल अरोड़ा, किरन अरोड़ा, ममता बांगड़ा और सुरेन्द्र सिंह, महेश तिवारी, पवन शर्मा, सुक्खन लाल पटेल, अरविन्द गंगवार, सोमपाल शर्मा, चंद्रपाल पटेल प्रधान, धर्मेन्द्र पटेल, बब्लू, सत्यपाल, किशन लाल, भगवान दास, रामपाल मौर्य, वीरपाल कश्यप, कालीचरण कश्यप, पप्पू कश्यप, श्वेत सक्सेना समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago