बरेली, 17 मार्च। वस्त्र राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संतोष गंगवार ने गुरुवार को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक चन्द्रमोहन जिंदल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय अजय वाष्र्णेय एवं उपमुख्य इंजीनियर निर्माण राजीव अग्रवाल ने स्टेशन पर हो रहे कार्य की प्रगति, विकास एवं नक्शे प्रदर्शित कर स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर वस्त्र राज्यमंत्री श्री गंगवार ने आशा व्यक्त की कि जब इज्जतनगर स्टेशन पर निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा, तो इज्जतनगर एवं बरेली सिटी रेलवे स्टेशनें अपनी नई पहचान स्थापित करेंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सड़क एवं रेल परिवहन के क्षेत्र में तीव्रगामी विकास हो रहा है। उन्होंने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास एवं निर्माण कार्य की प्रगति की प्रसंशा की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर.सी. श्रीवास्तव, मंडल सुरक्षा आयुक्तएस.के.एस. राठौर सहित मंडल के सभी अधिकारी उपस्थित थे।