Bareilly News

शुक्ल प्रतिपदा अर्थात हिंदू नव वर्ष

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हिंदू नव वर्ष का पहला दिन माना जाता है। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ हो जाती है। वैसे तो पूरे विश्व में अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नववर्ष 1 जनवरी से प्रारंभ होता है किंतु वैदिक हिंदू परंपरा और सनातन काल गणना में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर नव वर्ष का प्रारंभ होता है।

 पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन ब्रह्मा जी ने समस्त सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी जो आज से एक अरब 97 करोड़ 39 लाख 49हजार 110 वर्ष पूर्व प्रारंभ की गई थी । इसी तिथि पर महान गणितज्ञ भास्कराचार्य ने सूर्योदय से सूर्यास्त तक दिन, माह  और वर्ष की गणना करते हुए हिंदू पंचांग की रचना की थी। इसी तिथि से वर्ष भर के पर्व उत्सव और अनुष्ठानों के शुभ मुहूर्त निश्चित होते हैं।

इसी तिथि पर भगवान राम ने वानर राज बाली का वध करके उसके राज्य से अन्याय और अत्याचार से लोगों को मुक्ति दिलाई थी। इसी तिथि से ही नव संवत्सर का प्रारंभ होता है। महाराजा विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत का प्रारंभ करा गया था और इसी दिन उन्होंने अपने राज्य की स्थापना भी की थी। इसी दिन भगवान झूलेलाल की जयंती भी मनाई जाती है और इसी दिन चारों युगों के सबसे पहले युग सतयुग के प्रारंभ की तिथि भी यही है। महर्षि दयानंद द्वारा आर्य समाज की स्थापना भी इसी दिन की गई और भगवान श्री राम के राज्याभिषेक का दिवस भी यही है। धर्मराज युधिष्ठिर का राजतिलक इसी दिन किया गया और सिखों के द्वितीय गुरु श्री अंगद देव जी का जन्मदिवस भी इसी दिन का है।

पूरे विश्व को और विशेष रूप से भारत वर्ष को देश प्रेम एकता आपसी भाईचारे कर्मठता समानता और सबसे बढ़कर मनुष्य जाति की सेवा को ही अपना ध्येय और संकल्प समझने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम श्रद्धेय डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिवस भी यही है।

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अर्थात नववर्ष के महत्व को समझते हुए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम लोग पूर्ण उत्साह, श्रद्धा भाव और उल्लास के साथ इस नव वर्ष को मनाएं और भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने और उसके प्रचार-प्रसार हेतु तन मन और धन से इसमें प्रयासरत हों। इस दिन अपने घरों पर दीप जलाकर, ध्वज  लगाकर, मिष्ठान वितरण करके एवं आपस में एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश देकर इस नव वर्ष को मनाएं और प्रण करें कि हम आपस में, प्रेम प्यार, एक दूसरे के सम्मान आपसी भाईचारे और राष्ट्रभक्ति को दिल में रखते हुए देश और समाज की उन्नति में अग्रसर रहेंगे।

ऋषि कुमार शर्मा
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago