Bareilly News

बदलती फिजा : श्रीनगर में आतंकवाद की वजह से बंद हुआ मंदिर 31 साल बाद खुला

श्रीनगर। श्रीनगर के हब्बा कदल इलाके में स्थित शीतलनाथ मंदिर के कपाट 31 साल बाद खुले। यहां मंगलवार को वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर फिर मंत्रोच्चार सुनाई दिया। कश्मीर घाटी में आतंकवाद की शुरुआत और हिंदू विरोधी माहौल बनने के बाद से यह मंदिर बंद था।

संतोष राजदान ने बताया कि मंदिर को फिर से खोलने में स्थानीय लोगों से खासतौर पर मुस्लिम समुदाय का काफी सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि लोग यहां पूजा करने आते थे लेकिन आतंकवाद के कारण इस मंदिर को बंद कर दिया गया था। आसपास रहने वाले हिंदू भी पलायन कर गए थे। ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमारी मदद की।

शीतलनाथ मंदिर में पूजा करा रहे रविंदर राजदान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस पहल के लिए हमें जरूरी मदद की। वे मंदिर की सफाई के लिए आगे आए और पूजा का सामान भी लाये। पहले हम हर साल वसंत पंचमी पर पूजा करते थे। बाबा शीतलनाथ भैरव की जयंती वसंत पंचमी पर आती है। यही कारण है कि हम इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं।

आतंकी घटनाओं में कमी आई

5 अगस्त 2019 में धारा 370 खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाओं में काफी कमी आई है। 8 फरवरी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में बताया था कि 2019 में 157 आतंकवादी ढेर किए गए थे। 2020 में यह संख्या बढ़कर 221 हो गई। 2019 में आतंकवादी हिंसा के 594 मामले थे, जो 2020 में घटकर 244 हो गए। 2020 में पत्थरबाजी की 327 घटनाएं हुईं। 2019 में ऐसी 2009 घटनाएं दर्ज की गई थीं।

1987 के बाद घाटी में फैला आतंकवाद

कश्मीर में 1987 के एक विवादित चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर आतंकवादी घटनाओं की शुरूआत हुई। इन आतंकियों को पाकिस्तान का समर्थन मिला। इस वजह से घाटी में हिंदू विरोधी माहौल बना और कश्मीरी पंडितों को पलायन करना पड़ा है। एक अनुमान के मुताबिक, घाटी में 50 हजार मंदिर बंद कर दिए गए थे। 2019 में केंद्र सरकार ने इन्हें दोबारा खुलवाने का ऐलान किया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago