नयी दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेज वृद्धि ने बाजार में सीएनजी कारों की डिमांड को उछाल दिया है। बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस के कारण लोग CNG कारों की ओर रुख कर रहे हैं। इनकी आकर्षक कीमतें ग्राहकों को तेजी से लुभा रही हैं। इसीलिए अधिकांश कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों के सीएनजी वेरिएण्ट बाजार में उतार चुकी हैं, लेकिन मारुति सुजुकी अपनी कम कीमतों के चलते बढ़त बनाये हुए है।
मारुति सुजुकी के सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो में 6 कारें हैं। इसमें एंट्री लेवल हैचबैक से लेकर सेडान और एमपीवी भी हैं। यदि आप भी एक सस्ती CNG कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको देश की टॉप 3 सबसे सस्ती सीएनजी कारों (Chepest CNG Cars) के बारे में बता रहे हैं-
3)- Maruti Wagon R CNG: मारुति सुजुकी की टॉल ब्वॉय के नाम से मशहूर हैचबैक कार वैगनआर सीएनजी किट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि इसका पेट्रोल वेरिएंट भी अपने सेग्मेंट में काफी लोकप्रिय है। इसके सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 58hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 60 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है।
कीमत: 5.29 लाख रुपये से लेकर 5.36 लाख रुपये
माइलेज: 32.52 km/kg
2)- Maruti S-Presso: मारुति सुजुकी की मिनी एसयूवी कही जाने वाली अपने खास स्पोर्टी लुक के चलते लोगों के बीच लोकप्रिय है। ये कार भी कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आती है। इसके सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 67hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें 55 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है।
कीमत: 4.96 लाख रुपये से लेकर 5.20 लाख रुपये , माइलेज: 31.2 km/kg
1)- Maruti Alto CNG: मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती हैचबैक कार अल्टो में कंपनी ने 800cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 40hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है। इसकी फ्यूल कैपिसिटी 60 लीटर की है और ये दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है।
कीमत: 4.56 लाख रुपये से लेकर 4.60 लाख रुपये
माइलेज: 31.59 km/kg
नोट: यहां पर दी गई कारों की कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार है और कारों का माइलेज मीडिया रिपोर्टस पर आधारित है। सामान्य तौर पर वाहन का माइलेज रोड कंडिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है। इसलिए रियल वर्ल्ड में ड्राइविंग के दौरान इनमें भिन्नता संभव है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…