cheating in the name of fish farmingcheating in the name of fish farming
-एडीजी के आदेश पर बदायूं के दम्पती समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
-आरोपियों ने मैनपुरी, बहराइच, कानपुर समेत कई अन्य जिलों के लोगों को भी ठगा

विष्णु देव चांडक, बदायूं : जिले के एक दम्पती ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मछली पालन कराने के नाम पर 8 किसानों से 74 लाख 80 हजार रुपये ठग लिये। उन्होंने किसानों के खेत खुदवाकर तालाब बनवा दिए लेकिन उनमें न तो मछली का बीज डाला गया और न ही दवा, बिजली, पानी, चौकीदार की व्यवस्था की गई। ठगी का अहसास होने पर किसानों ने अपने रुपये वापस मांगे। दम्पती दो साल तक प्लॉट बेचकर रुपये वापस करने का बहाना बनाता रहा। जब रुपये वापस नहीं किए तो किसानों ने बदायूं आकर दम्पती समेत 4 लोगों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कराई।

औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के आर्यनगर निवासी कृष्णकांत के मुताबिक अगस्त 2019 में उनके पास बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नेकपुर नई बस्ती निवासी उपदेश कुमार यादव उर्फ बंटी, उसकी पत्नी कल्पना यादव, भतीजा जयप्रकाश यादव निवासी ग्राम नैथुआ और हाथरस के गीता विहार नई बस्ती कलवारी निवासी अकबर अली आए। उपदेश कुमार ने खुद को श्री साईं ट्रेडिंग कंपनी का एमडी, पत्नी को मैनेजर, भतीजे को सहायक मैनेजर और अकबर अली को वरिष्ठ लीडर बताया। उन्होंने कहा था कि वे प्रदेश के कई जिलों में कांट्रैक्ट फिश फार्मिंग के तहत तालाब खुदवाकर मछली पालन करा रहे हैं। आधा एकड़ में तालाब खुदवाने को साढ़े 5 लाख और 1 एकड़ के लिए 11 लाख रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद 11 महीनों तक आधा एकड़ वाले को 75 हजार और एक एकड़ वाले को एक लाख 80 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। उन्होंने कई तालाबों के फोटो और वीडियो आदि दिखाए। पूरा भरोसा दिलाया कि इस काम में किसानों को अच्छा मुनाफा होगा।

चारों लोगों ने किसानों को बताया कि वे खुद बरेली के आंवला में 200 एकड़ के तालाब में मछली पालन करा रहे हैं। आरोप है कि इसके बाद कृष्णकांत से 11 लाख, देवेश कुमार से 13 लाख 20 हजार, मनोज कुमार पोरवाल से 12 लाख 10 हजार, अरुण प्रताप से 13 लाख 20 हजार, मुकेश कुमार विश्वनाथ से 6 लाख 60 हजार, निर्मल कुमार शुक्ला से 6 लाख 60 हजार, मुकेश कुमार से 6 लाख 60 हजार और शिवराम से 5 लाख 50 हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद आरोपियों ने तलाब बनाने के नाम पर उनके खेत खुदवा डलवा दिए। लेकिन, उन पर न तो बिजली फिटिंग कराई,  न बीज डाला गया और न ही चौकीदार रखा गया।

ठगी का अहसास होने पर लोगों ने रुपये वापस मांगे। इस पर 15 अप्रैल 2021 तक रुपये वापस किए जाने का आश्वासन दिया जाता रहा। किसानों ने कई बार आकर शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब बदायूं सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एडीजी पुलिस के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सूत्रों के अनुसार यह केवल औरैया जिले का ही मामला नहीं है। आरोपियों ने मैनपुरी, बहराइच, कानपुर समेत कई जिलों के तमाम लोगों को ठगा है। उनके खेत खुदवाकर खराब करा दिए जिन पर वे न तो खेती कर पा रहे हैं और न ही उनके रुपये वापस किए जा रहे हैं।

यह मामला औरेया जिले का है। तीन आरोपी बदायूं जिले के रहने वाले हैं। पीड़ियों ने एडीजी के यहां पत्र दिया था। उनके आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसकी विवेचना कराई जाएगी, फिर उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

प्रवीन सिंह चौहान, एसपी सिटी, बदायूं

error: Content is protected !!