भमोरा (बरेली)। देवचरा के बल्लिया चौराहे पर सरेरहा गल्ला व्यापारी से 35 हजार की टप्पेवाजी कर ली गयी। थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की गयी है।
ग्राम कुलड़िया इक्लाशपुर निवासी दीनानाथ गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुंप्ता गल्ले का व्यापार करते हैं। वह सुबह 7 बजे घर से 25 हजार रूपये व देवचरा एक दुकान से 10 हजार रुपये लेकर बल्लिया चौराहे पर वाहन के इंतजार मे खडे़ थे। दो अज्ञात व्यक्ति आये और बोले- लाला कहॉ जा रहे हो? इस पर लाला ने कुवरगांव जाना बताया इस पर अज्ञात व्यक्तियां ने कहा कि हमारी गाड़ी आ रही है। हमारे साथ ही आंवला तक चलना।
साथ ही बोले- आपके पास पैसे तो नहीं है? अगर हैं तो इस लिफाफे में रख दो। वशीभूत से दीनानाथ ने पैसे लिफाफे में रख दिये। पैसे लेकर टप्पेबाज फरार हो गये। दीनानाथ को जब तक ठगी का एहसास हुआ तब तक व्यक्ति लोग फरार हो चुके थे। उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।