BareillyLive, पूर्वोत्तर रेलवे , मण्डल रेल प्रबन्धक इज्जतनगर, बरेली,काठगोदाम से लालकुआं ,

BareillyLive. पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला ने मण्डल रेल प्रबन्धक इज्जतनगर (बरेली) आशुतोष पंत के साथ बुधवर 29 जून को इज्जतनगर मंडल के लालकुआं-काठगोदाम लगभग 29 किमी का नव विद्युतीकृत रेल खण्ड का विशेष निरीक्षण ट्रेन द्वारा गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात् श्री शुक्ला ने काठगोदाम से लालकुआं तक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गति परीक्षण भी किया।

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने लालकुंआ-काठगोदाम रेल खंड के मध्य पड़ने वाले हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, कर्व, समपारों, सब स्टेशन पॉवरों का गहन निरीक्षण किया।

error: Content is protected !!