प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर आवास बनाकर वकीलों, पत्रकारों और शिक्षकों को नो प्रॉफिट-नो लॉस पर दिए जाएंगे। यह काम जल्द होगा और बहुत अच्छा होगा। विकास प्राधिकरणों को इस आशय के निर्देश दे दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ बुधवार को यहां आयोजित अधिवक्ता समागम का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,
“माफिया की छाती पर बुल्डोजर चल रहे हैं तो लोगों को लगता है कि इसने लूटा है। मैंने प्राधिकरणों से कहा है कि माफिया से खाली कराई गई जमीन पर भवन बनाकर अधिवक्ताओं, पत्रकारों, शिक्षकों को नो प्राफिट लो लास पर दिए जाएं, फिर उस जमीन कभी कब्जा नहीं होगा।”
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 30 लाख गरीबों को आवास दिलवाए जा चुके हैं और पांच लाख आवास देने की तैयारी है। ये आवास उस सूची पर दिए रहे हैं, जिसे तब तैयार किया गया था जबकि हमारी सरकार नहीं थी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान सामान्य दिनों की तुलना में कम मौतें हुई हैं। अगले महीने जब वैक्सीन आएगी तो उसे सुनियोजित तरीके से सबतक पहुंचाया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। कोविड ने बहुत कुछ सिखाया है, अब लोग हाथ मिलाने के बजाए, हाथ जोड़ अभिवादन करते हैं, किसी के घर जाएं तो लोग पीने के लिए काढ़ा मांगते हैं। सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होते हुए भी कोविड काल में उत्तर प्रदेश ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। यह टीम वर्क का परिणाम है। जनता के अनुशासन की वजह से ऐसा हुआ है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में यह अनुशासन दिख गया था।
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…
Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को…
Bareillylive : पं. जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा चौकी चौराहे पर स्थापित करने के लिए…
Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में आज से आयुष्मान कार्ड कैम्प शुरू हो…
Bareillylive : ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसियशन एवं शब्द गंगा मंच के संयुक्त तत्वावधान में रानीपुर…
Bareillylive : श्री हरि मंदिर बरेली में तुलसी विवाह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।…