Happy New year 2018Happy New year 2018बरेली। यूं तो नया साल शुरू हुए सप्ताह भर हो गया लेकिन नये साल का स्वागत और न्यू इयर पार्टी का सिलसिला जारी है। शनिवार को संस्कार किड्स किंगडम में ऐसी ही गीत-संगीत की महफिल सजी। इस पार्टी की खास बात रही कि बड़ों के साथ छोटे बच्चों ने भी जुगलबंदी की और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

जहां युवाओं ने फिल्मी गीत गाये वहीं बच्चों ने संगीत के वाद्य यंत्रों पर हाथ साफ किया। छोटे और बड़ों की इस जुगलबंदी पर वहां उपस्थित लोग वाह-वाह कर उठे। इन बच्चों में कोई गिटार बजा रहा था तो किसी ने मेण्डोलिन पर अपना हुनर दिखाया। किसी ने तबला बजाया तो किसी ने गाकर उसका साथ दिया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का शुभारम्भ जसप्रीत कौर ने शबद गाकर किया। इसके बाद प्रसन्नजीत बनर्जी, डा. कविता अरोरा, डा. गौरीशंकर शर्मा, डा. दिनेश विश्वास, मोनिका, कपिल खेर, श्रीजा, अजय चौहान और अवनि ने गीत गाये। कार्यक्रम का संचालन सचिन श्याम भारतीय ने किया। व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग आलोक प्रकाश का रहा।

डा. कविता अरोरा ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य नये साल में नयी उमंग और जोश के साथ नये जीवन जीने का संकल्प लेना था। अंत में सभी आभार आलोक प्रकाश ने व्यक्त किया।

Happy New year 2018

error: Content is protected !!