Bareillylive : नारायण ई-टेक्नो स्कूल द्वारा कल आवास विकास कॉलोनी, सिविल लाइंस के पार्क में आयोजित टैलेंट हंट कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में मंडला आर्ट, ब्रेसलेट मेकिंग, कार्ड ओरिगामी और ओपन गेम्स जैसे विभिन्न रोचक गतिविधियां शामिल थीं।
कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता और कौशल का परिचय दिया। प्रतिभागियों को गिफ्ट और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनकी मेहनत और उत्साह को सराहा गया। इस आयोजन में बच्चों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे प्रेरणादायक बताया। नारायण ई-टेक्नो स्कूल के एजीएम हर्षित शर्मा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि “इस प्रकार के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। हमें ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए।”
इस अवसर पर रचित मौर्य, पियूष राजपाल, महक, हिना, रिंकी, जसीम, आदित्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस आयोजन ने बच्चों, अभिभावकों और स्कूल समुदाय के बीच उत्साह और रचनात्मकता का नया संचार किया।