बरेली। एसआर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मई दिवस पर श्रम के महत्व को जाना-समझा। बच्चों ने अपने-अपने घर व आसपास मजदूरों को आवश्यक वस्तुएं देकर सम्मानित किया।
स्कूल की शिक्षिका दीपिका, कोमल, शुचि और ममता ने बच्चों को बताया कि हमारी जिंदगी में श्रम का बड़ा महत्व है। मजदूर हमारी जिंदगी को आसान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। इसलिए हमें उनका सम्मान करना चाहिए। एनसी और केजी के बच्चों को शिक्षिका प्रेरणा सिंह, तनमीत और हिमांशी ने मजदूर दिवस के बारे में जानकारी दी।
स्कूल की एमडी रूमा गोयल और डायरेक्टर डॉ आरके शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।