Bareillylive : कंपोजिट उच्चतर विद्यालय, बिहारीपुर में प्रधानाचार्य नुसरत खानम के नेतृत्व में छात्र – छात्राएं समर कैंप का पूरा आनंद ले रहे हैं। समर कैंप में बच्चे कला बना रहे हैं, नृत्य का आनंद ले रहे हैं, पेड़ – पौधों की छंटाई कर रहे हैं और साथ – साथ बैठकर नये – नये पकवान खा रहे है। आज डायट के पूर्व प्रवक्ता इंद्रदेव त्रिवेदी अपने साथी ज्ञानेंद्र पचौरी के विद्यालय आए और बच्चों की रचनात्मक गतिविधियों को देखा कि कैसे कबाड़ से जुगाड़ कर बिना कोई धनराशि खर्च कर अपनी प्रतिभा को उजागर कर रहे हैं। प्रधानाचार्य नुसरत खानम ने समर कैंप की जानकारी देते हुए बताया कि इससे बच्चों में छिपी प्रतिभा का सदुपयोग हो रहा है। इंद्रदेव त्रिवेदी ने भी कला से होने वाले लाभ की जानकारी दी। समर कैंप में शिवांशी पचौरी, आलिया, नैना, टीना, शौर्य पचौरी, हिस्सा, वंश कक्कड़, हिरा, अनंता, भावना, हिब्बा, अभिषेक, धुर्व, श्रद्धा और कृष्णा प्रतिभाग कर रहे हैं।