बरेली। विश्व गर्भनिरोधक दिवस (World Contraception Day ) पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शहर की संस्था माईपैडबैंक, एक उम्मीद एवं माइलस्टोन के सहयोग से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रयोजन सोसाइटी ऑफ मेंस्ट्रुअल डिसऑर्डर एंड हाइजीन मैनेजमेंट और राजश्री मेडिकल कॉलेज द्वारा किया जा रहा है।

प्रतियोगिता का विषय है- “युवाओं में सही गर्भनिरोधक विकल्प” का। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक लोग हस्तनिर्मित अथवा सॉफ्टवेयर द्वारा बनाए गए पोस्टर 25 सितंबर 2020 को सुबह 11 बजे तक पोस्टर कार्यक्रम की ईमेल आईडी [email protected] पर भेज सकते है या 8449997778 पर संपर्क कर सकते हैं। विजेताओं को सोसायटी की संचालक डॉ शहला जमाल द्वारा निशुल्क ऑनलाइन परामर्श दिया जाएगा। सभी प्रतिभगियों को प्रमाणपत्र (certificate) दिए जाएंगे।

विश्व गर्भ निरोधक दिवस हर साल 26 सितंबर को मनाया जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डबल्यूसीडी) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 21 राज्यों में 94.5 प्रतिशत विवाहित महिलाओं को गर्भ निरोध के उपायों और इसके साधनों के बारे में जानकारी है। लेकिन, जानकारी होने के बावजूद 50 प्रतिशत महिलाएं ही इन संसाधनों का इस्तेमाल कर रही हैं। इसके अलावा 44 प्रतिशत ऐसी भी महिलाएं हैं जो शादीशुदा है और उन्हें इसके बारे में पता है लेकिन फिर भी वे इन उपायों को नहीं अपनाती हैं।

error: Content is protected !!