BareillyLive : संगत पंगत कायस्थ महाकुंभ परिवार मेला आज मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में हुआ, इस भव्य मेले में मुख्य अतिथि आर के सिन्हा ने भगवान् श्री चित्रगुप्त पीठ की शिला पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर संगत पंगत कायस्थ महाकुम्भ परिवार मेले का शुभारम्भ किया, शिला पूजन कर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं एसआईएसके चेयरमैन आर के सिन्हा, वन मंत्री डा अरुन सक्सेना, विशिष्ट अतिथि अनिल सिन्हा एंव मुख्य वक्ता मनोज सक्सेना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को जिलाध्यक्ष आलोक सक्सेना, आलोक प्रधान, श्यामदीप सक्सेना सहित जिला संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया, इस भव्य आयोजन में बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु मल्टीनेशनल कंपनियों के कैंप लगे एवं कायस्थ समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का डाटा निशुल्क भारत देश से ही नहीं पूरे विश्व भर में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाने के लिए चित्रांश ई बुलेटिन मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया। कायस्थ परिवार के द्वारा चित्रांश ई बुलेटिन पूरे विश्व में भी कहीं देखा व सम्पर्क किया जा सकेगा, संगत पंगत के भव्य आयोजन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप में कायस्थ समाज को सामाजिक राजनीतिक आर्थिक चेतना के लिए एकजुटता से अपना हक माँगने की अपील की। फिल्मी गायक सृष्टि सिन्हा, डा मुकेश श्रीवास्तव ने कविता पाठ किया, डा विष्णु सक्सेना ने अपनी हास्य कविता से सभी को गुदगुदाया, भगवान चित्रगुप्त जी की वन्दना विकल्प खरे ने कर सभी का मन मोह लिया, कार्यक्रम में बरेली महापौर डा उमेश गौतम ने कार्यक्रम संयोजक विवेक सक्सेना एंव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की पूरी टीम के साथ साथ महिला अध्यक्ष अलका सक्सेना, मीडिया प्रभारी स्वाति सक्सेना, अंकुर सक्सेना, अशोक सक्सेना, योगेश सक्सेना, अमित मिट्ठू, अनिलेश सक्सेना, स्वागत समिति के अध्यक्ष संजीव सक्सेना, राकेश सक्सेना ,आशीष सक्सेना, संदीप सिन्हा को बधाई दी, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बरेली के जिलाध्यक्ष आलोक सक्सेना ने अपनी पूरी टीम के साथ मुख्य अतिथि आर के सिन्हा जी को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया एंव कार्यक्रम संयोजक विवेक सक्सेना ने महानगर अध्यक्ष श्वेत सक्सेना, योगेश सक्सेना के साथ मुख्य वक्ता मनोज सक्सेना को भी चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया, कार्यक्रम में भगवान् श्री चित्रगुप्त पीठ के महामंडलेश्वर आचार्य सच्चिदानंद जी का अनूप सक्सेना एंव डा अंशु दीपक आरव ने स्वागत किया, इस भव्य मेले में कानपुर से पवन सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, अजय सक्सेना आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!