चित्रांश महासभा ने आयोजित किया परिचय सम्मेलन, युवाओं ने चुने जीवन साथी

बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा चित्रांश समागम एवं कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं वैवाहिक स्वर्ण जयन्ती सम्मान समारोह’ का आयोजन श्री कृष्ण कथा स्थल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अनेक युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर जीवन साथी चुना। कुछ ने वहीं विवाह भी सम्पन्न कराया। उन्हें समाज के लोगों ने सफल जीवन का आशीर्वाद दिया।

मुख्य अतिथि गुवाहाटी से सीमा शुल्क, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवाकर पूर्वोत्तर क्षेत्र के कमिश्नर अपील्स डा. अनूप श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि राजकुमार श्रीवास्तव, कायस्थ की प्रदेश महिला अध्यक्ष कविता सक्सेना, चित्रांश महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश संरक्षक व नगर विधायक डा. अरूण कुमार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. दिनेश जौहरी, जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना, उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक रजनीश सक्सेना आदि ने मां सरस्वती और भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।

मुख्य अतिथि डा. अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज आज राजनैतिक रूप से असुरक्षित है, जरूरी है हमारे बीच राजनैतिक चेतना के पुनर्विकास की। आजादी के आंदोलन में हमारी महती भूमिका थी। आपातकाल में लोकतंत्र की हत्या के समय हमारे समाज से ही नायक खड़े हुए।

कार्यक्रम अध्यक्ष नगर विधायक डा. अरूण कुमार ने कहा कि अब समाज की बिगड़ती स्थिति को ठीक करने के लिए भगवान चित्रगुप्त जी का दर्शन (कठोर परिश्रम, न्याय, आत्मविश्वास, सेवा) लागू करने हेतु हिन्दुस्तान के मंदिरों में भगवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा स्थापित की जाये। कायस्थ समाज अपने पुराने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक कार्यों के अतिरिक्त धार्मिक सत्संग के द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी को जनमानस में स्थापित करने का निर्णय ले।

कार्यक्रम संयोजक राकेश सक्सेना व रजनीश सक्सेना ने संयुक्त रूप से संदेश दिया कि दहेज दानव को चित्रांश समाज से मिटाइये जरूर, घर घर में प्रेम का दीपक जलाइये जरूर। वैचारिक मतभेदों के बाद भी आपस में मिलिए जरूर, सम्बन्ध स्थायी रखिए जरूर।

परिचय देने वालों ने आगे बढ़कर युवक-युवतियों से दहेज रहित विवाह का संकल्प लेते हुए आवाहन किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी0के0 सक्सेना, पंकज सक्सेना, महामंत्री अनूप सक्सेना, कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, युवा अध्यक्ष रवि जौहरी, रवि सक्सेना, संदीप सक्सेना, मनीष सक्सेना, पुष्पा सक्सेना, पूनम सक्सेना, अनिल सक्सेना, विकास चित्रांश, प्रतिभा जौहरी, आनन्द सक्सेना, मोहित जौहरी, मनोज सक्सेना, प्रवीण सक्सेना, संगठन मंत्री प्रदीप सक्सेना आदि ने माल्यार्पण कर, बैज लगाकर, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन कमल सक्सेना ने किया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago