बरेली। बरेली में रविवार को विशाल चित्रांश समागम एवं कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा बरेली द्वारा आयोजित यह 15वां परिचय सम्मेलन था। आयोजन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली से भी लोग शामिल हुए। यूपी के लखनऊ, इलाहाबाद, झांसी, हरदोई बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद आदि से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। समारोह में 11 रिश्ते तय हुए एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सम्मानित किया गया।
तीन सत्रों में आयोजित इस समारोह के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्वार्थ नाथ सिंह, राज्यसभा सांसद रवि किशोर सिन्हा एवं डॉ0 संजीव वर्मा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय, उद्यमी डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा, अघोर पीठ हरिश्चन्द्र घाट काशी के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंडेश्वर कपाली (कपाली बाबा) रहे। इस सत्र में समारोह की रूपरेखा बतायी गयी।
दहेज रहित विवाह की अपील
द्वितीय सत्र में महासभा की स्मारिका का विमोचन किया गया। साथ ही चित्रांश बच्चों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीसरे सत्र में युवक-युवतियों ने मंच पर आकर बेबाकी से अपना परिचय दिया। वहीं दहेज रहित विवाह की बात कही। इसमें 11 रिश्ते आज ही तय हो गये। इसके बाद 80 वर्ष के अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने समाज से दहेज रहित विवाह के आयोजन की अपील की। साथ ही युवाओं को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करने का आहवान किया। वक्ताओं ने पर्यावरण, गाय, गंगा बचाने की अपील भी की।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि के साथ अवसर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अपर सचिव एस.एन. सहाय तथा बरेली के नगर विधायक डॉ0 अरूण कुमार, कार्यक्रम संयोजक एवं महासभा जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश सक्सेना एवं सहसंयोजक मण्डल अध्यक्ष गोविंद सक्सेना, महामंत्री अनूप सक्सेना, कोषाघ्यक्ष रिंकेश सौरखिया आदि ने मां सरस्वती और भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मौजूद रहे
इस अवसर पर शहर के गणमान्य विशिष्ट अतिथियों में भाजपा विधायक केसर सिंह, भोजीपुरा ब्लॉक प्रमुखयोगेश पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ0 के.एम. अरोरा, वरिष्ठ उद्योगपति सी. एल. शर्मा, प्रख्यात चिकित्सक डा0 महेन्द्र सिंह बासु, डॉ0 विनोद पागरानी, डॉ मुरली मनोहर अग्रवाल, डॉ0 मनीष टंडन, पवन सक्सेना, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, राजेश अग्रवाल पार्षद, सतीश कातिब पार्षद, शालिनी जौहरी पार्षद, गौरव सक्सेना पार्षद, आशीष सक्सेना (एड.), डॉ0 वी.के. शर्मा, पंकज सक्सेना, डॉ0 मनोज कुमार, मनोज सक्सेना, रवि जौहरी, रवि सक्सेना, संदीप सक्सेना, डॉ0 नीरज सक्सेना, मोहित जौहरी, पूनम सक्सेना, विकास चित्रांश, प्रतिभा जौहरी, आयुष सक्सेना, आनन्द सक्सेना, प्रवीण सक्सेना, विकास सक्सेना, पंकज जौहरी, शिवम् चित्रांश, प्रखर आदि मौजूद रहे।