बरेली, 23 दिसम्बर। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा शुक्रवार 25 दिसम्बर को चित्रांश समागम एवं कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। आयोजन मनोहर भूषण इंटर कालेज मैदान पर होगा। आयोजन के मुख्य अतिथि पटना के राज्यसभा सांसद आर.के. सिन्हा होंगे। यह जानकारी बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश सक्सेना ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय महामन्त्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव, चित्रांश डाॅट काॅम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव तथा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे।
बताया कि कार्यक्रम में चित्रांश स्मारिका का विमोचन, लगभग 400 चित्रांश मेधावी छात्र-छात्राओं का अंलकरण भी किया जाएगा। इसके बाद वैवाहिक परिचय सम्मेलन में कायस्थ युवक-युवतियां मंच पर आकर अपना परिचय देंगे। इस दौरान जो रिश्ते तय होंगे उनका विवाह महासभा परिवार द्वारा कराया जायेगा। समारोह के अंत में लकी ड्राॅ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। श्री सक्सेना ने बताया कि स्मारिका में चित्रांश युवक युवतियों के लगभग 500 बायोडाटा प्रकाशित किये जा रहे हैं जिसमें देश व प्रदेश के साथ बरेली मण्डल के चित्रांश परिवारों के बायोडाटा होंगे।
बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की युवा पीढी को दहेज रहित विवाह के लिए प्रोत्साहित करना, महिलाओं व बहू-बेटियों को समाज में उचित स्थान दिलाना, साथ ही सामाजिक कुरीतियों दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, गंगा बचाओ, गाय बचाओं- देश बचाओ, स्मार्ट सिटी-स्मार्ट सिटीजन आदि के प्रति जागरूक कर महासभा के अभियान को सार्थक करना है।
प्रेसवार्ता के अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना, संरक्षक शशि भूषण, मण्डल अध्यक्ष गोविन्द सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.के. सक्सेना, पंकज सक्सेना, उपाध्यक्ष रजनीश सक्सेना, महामन्त्री अनूप सक्सेना, कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, युवा अध्यक्ष रवि जौहरी, अनिल सक्सेना, संदीप सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, डाॅ. सुबोध अस्थाना, विपिन सक्सेना, विकास चित्रांश, रवि सक्सेना, आनन्द सक्सेना आदि उपस्थित रहे।