Bareilly News

चित्रांश समाज ने श्री चित्रगुप्त चौक कोहड़ापीर पर स्थापित कलम दवात का पूजन कर की समस्त मानव जाति के कल्याण की कामना

BareillyLive : यम द्वितीया पर भगवान श्री चित्रगुप्त जयंती के उपलक्ष्य में चित्रांश संगठन श्री चित्रगुप्त सेवा समिति, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (ट्रस्ट), बरेली कायस्थ सभा, कायस्थ महासभा आदि के सहयोग से कोहड़ापीर स्थित श्री चित्रगुप्त चौक पर स्थापित भव्य कलम दवात की सामूहिक हवन-पूजा कर संपूर्ण मानव समाज के कल्याण की कामना की गयी। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष पार्षद गौरव सक्सेना ने कहा कि संपूर्ण ब्रह्मांड के प्राणियों के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्रतीक चिन्ह कलम दवात के पूजन का कायस्थ समाज में बहुत महत्व है पौराणिक मान्यता के अनुसार जब एक बार भगवान श्री चित्रगुप्त जी ने रुष्ट होकर अपनी कलम रोक दी थी तब आज के ही दिन भगवान श्री राम जी ने उनकी स्तुति कर उनको मनाया तभी से अयोध्या में हरि मंदिर में भगवान श्री चित्रगुप्त जी के दर्शन का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष श्री चित्रगुप्त चौक पर भव्य कलम दवात की स्थापना भी इस उद्देश्य के साथ कराई गई है जिससे कि यहां से निकलने वाले लोग इससे प्रेरित होकर अपने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ा लिखा कर काबिल बना सकें एवं शिक्षा का संदेश प्रसारित हो।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (ट्रस्ट) के प्रदेश प्रभारी वाई सी सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज भगवान श्री चित्रगुप्त जी का वंशज है पूरा कायस्थ समाज आज के दिन अपने समाज के प्रतीक चिन्ह कलम की पूजा करने के बाद ही कोई अन्य कार्य करता है। बरेली कायस्थ सभा के जिलाध्यक्ष अनिलेश सक्सेना ने बताया कि आज दोपहर 12:45 तक यमद्वितीया भैया दूज पर कलम दवात की पूजन का शुभ मुहूर्त था, जिससे पूर्व ही पूजन का विशेष महत्व था जिसके अनुरूप ही आज 11:00 बजे चित्रगुप्त चौक स्थित कलम दवात पर सामूहिक रूप से हवन पूजन संपन्न कराया गया। श्री चित्रगुप्त सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ एस पी सागर एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र बहादुर जौहरी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कलम दवात के सामूहिक हवन पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष पार्षद गौरव सक्सेना, ट्रस्ट के प्रदेश प्रभारी वाइ सी सक्सेना, कायस्थ सभा के जिलाध्यक्ष अनिलेश सक्सेना, कोषाध्यक्ष प्रदीप संजय, श्री चित्रगुप्त सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ एस पी सागर, उपाध्यक्ष धीरेंद्र बहादुर जौहरी, नरेश चंद्र सक्सेना, वी पी भटनागर, बंटी जौहरी, सुभाष सक्सेना कायस्थ चेतना मंच के अखिलेश सक्सेना, हम कायस्थ से शिवकुमार बरतरिया सहित निर्भय सक्सेना, अंकुर सरन सक्सेना, डॉ अंशु दीपक सक्सेना, अनिल जौहरी, शक्ति कुमार मंगलम, आयुष सक्सेना, आशु सक्सेना, वेद प्रकाश सक्सेना, मनी सक्सेना, अलंकृत सक्सेना, दिनेश सक्सेना, दीपक सक्सेना, राजीव मोहन सक्सेना, कार्तिकेय सक्सेना, विशाल सक्सेना, पी के सक्सेना, अविनाश चंद्र सक्सेना, रूपम जौहरी, अभिषेक सक्सेना, शुभम आजाद, दीपक सक्सेना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago