बरेली, 22 दिसम्बर। जीआरएम स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर जहां बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये तो सेण्ट क्लाज ने आकर बच्चों को उपहार वितरित किये। विशेष आकर्षण रही प्रभु ईशु मसीह के जन्म की झांकी।
बच्चों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से ईशु के जन्म के सार को समझाया। साथ ही क्रिसमस का अर्थ भी लोगों को बताया। इसके बाद विद्यार्थियों ने क्रिसमस कैरल्स का गायन किया। उनके साथ सेण्टा क्लाज बनकर शामिल हुए विद्यालय के शिक्षक अजीत प्रकाश सक्सेना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को यीशु के संदेश को जनता में फैलाने का आहवान किया। प्रधानाचार्या ग्रेस जोन्स ने विद्यार्थियों ने यीशु के बताये मार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन किया राहुल मैसी ने। विशेष सहयोग विद्यालय के समस्त शिक्षकों का रहा।