आईवीआरआई ने जीती चैम्पियनशिप, एसआरएमएस की प्रविष्टि रही रनर-अप
बरेली, 13 दिसम्बर। जीआरएम स्कूल में चल रही दो दिवसीय गुलदाउदी प्रदर्शनी का आज रविवार को समापन हो गया। इसमें केसीएमटी के निदेशक विनय खण्डेलवाल की गुलदाउदी को राजा और ऋचा मूर्ति की गुलदाउदी को रानी के खिताब से नवाजा गया। ओवरआल चैम्पियनशिप आईवीआरआई ने जीती।
रनर्स अप की ट्राफी एसआरएमएस की प्रविष्टि ने जीती। विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने प्रदान किये।
इसके अलावा व्यक्तिगत स्तर पर विभिन्न श्रेणियों में ब्रिगेडियर ए.एन.झा, शलभ गर्ग, डा. अनुपम शर्मा, गिरधर खण्डेलवाल, रजत खण्डेलवाल, फादर ग्रेगरी और आदित्य मूर्ति ने प्रथम पुरस्कार जीते।
वहीं आशा मूर्ति, विनय खण्डेलवाल, श्रद्धा खण्डेलवाल, ऋचा मूर्ति, हरीश भल्ला, डा. पुनीत और डा. अनीता अजयभारती को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। निर्णायक मण्डल में आरएन मेहरा, डा. नीरू साहनी और राजेन्द्र अग्रवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
इसके अतिरिक्त इस प्रदर्शनी की तैयारियों एवं साज-सज्जा में अथक परिश्रम करने के लिए विद्यालय के मालियों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या ग्रेस जोन्स को भी प्रबंधन ने इस कुशल आयोजन के लिए सम्मानित किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए संतोष गंगवार ने गुलाब राय स्कूल से जुड़े कुछ संस्मरण सुनाये। उन्होंने फूलों की सुन्दरता और मनुष्य के साथ मित्रता की बात कही। उन्होंने जीआरएम स्कूल के प्रकृति प्रेम की भी सराहना की। विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा. विजय यादव और मेयर डा. आई एस तोमर ने जीआरएम की प्रकृति से प्रेम की सोच को स्मार्ट बताते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी की संकल्पना में प्रकृति का सानिध्य अत्यंत आवश्यक है।
विद्यालय प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने सभी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि पुष्प् प्रदर्शनी का यह लगातार 16वां साल है। इस अवसर पर पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, गुलशन आनन्द, रवि प्रकाश अग्रवाल, राहुल खण्डेलवाल, पंकज अग्रवाल, राजीव सूरी, अनिल साहनी, डा. पंकज शर्मा, समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी समन्वयक ममतेश माहेश्वरी और संजय सिंह रहे। मीनू शर्मा का भी विशेष योगदान रहा। संचालन किया रजनीश त्रिवेदी और राहुल मैसी ने। प्रदर्शनी के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का खासा योगदान रहा।