Bareaking News,

बरेली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानि सीआईएससीई का 10वीं- आईसीएसई और 12वीं आईएससी का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। 12वीं में सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज की छात्रा मंतशा अली और तूलिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से 97.75 फीसदी अंक लाकर बरेली टॉप किया है। इसके अलावा 10वीं में हार्टमन कालेज के छात्रों दिव्यांश चांडक, अभिनव गंगवार और सान्या जैन ने संयुक्त रूप से 98.40 फीसदी अंक लाकर बाजी मारी है।

Anushri Maheshwari

10वीं में हार्टमन के दिव्यांश चांडक, अभिनव गंगवार और सान्या जैन 98.40 फीसदी अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। वहीं हार्टमन की ही अनुश्री माहेश्वरी 98.2 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे स्थान पर भी संयुक्त रूप से तीन विद्याथी रहे। इनमें वर्धन रे, ईशान अग्रवाल और अनुष्का अग्रवाल ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।


10वीं में ही सेंट मारिया गोरेटी स्कूल की खुशाली मल्होत्रा ने 96.2 फीसदी अंक के साथ स्कूल टॉप किया है।

वहीं 12वीं में सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज की छात्रा मंतशा अली और तूलिका शुक्ला ने 97.75 फीसदी अंक प्राप्त कर पहले पायदान पर रहीं। जबकि सेंट मारिया की ही अनन्या अग्रवाल और हार्टमन के कृष पांडेय 97 फीसदी अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रहे। इसके अलावा हुरैरा अखलाक और खुशी खन्ना 96 फीसदी अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।

By vandna

error: Content is protected !!