Bareilly News

बरेली : कोविड टीकाकरण में गांवों से पिछड़े शहर, डीएम ने कहा-तेज करें अभियान

बरेली। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आज कोरोना वायरस के नये वैरिएण्ट ओमिक्रॉन को लेकर चर्चा के दौरान लोगों के टीकाकरण पर जोर दिया। बताया कि बरेली में कोविड टीकाकरण में गांव के मुकाबले शहर बहुत पीछे है। जहां गांव में 89 फीसदी लोगों को टीके लग चुके हैं वहीं शहर में यह 70 फीसदी पर है। यह बात डीएम ने सिविल डिफेन्स के अधिकारियों एवं वार्डनों के साथ एक मीटिंग में कही।

जिलाधिकारी ने सिविल डिफेन्स के वार्डनों से अभियन चलाकर कोविड टीकाकरण में सहयोग की अपील की। कहा कि शहर में अभी टीकाकरण की रफ्तार बहुत धीमी हो गयी है। कैम्प लगाकर अधिकाधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराकर उन्हें सुरक्षित किया जाए। जिलाधिकारी ने कोरोना के नये वैरिएण्ट ओमिक्रॉन से डरने के स्थान पर सतर्क रहकर सुरक्षित रहने की बात कही।

उन्होंने सिविल डिफेन्स के कार्यों की सराहना करते हुए कोरोना काल में किये प्रशंसनीय कार्यों के लिए वार्डनों को सम्मानित करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने वार्डनों को पिछले दिनों टीकाकरण शिविरों के आयोजन में आयीं समस्याओं का संज्ञान लिया और सीएमओ को निर्देशित किया।

इससे पूर्व बैठक के आरम्भ में चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने नागरिक सुरक्षा कोर की ओर से जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सिविल डिफेन्स के वार्डन राष्ट्र को समर्पित रहकर निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। इसके बाद डिविजनल वार्डनों ने एडीएम एवं जिलाधिकारी का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।

इसके बाद सिविल डिफेन्स के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने नियंत्रक एवं डीएम से पदाधिकारियों एवं वार्डनों का परिचय कराया। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में 28 जिलों में सिविल डिफेन्स कार्य करने लगेगा। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में अब अयोध्या, आजमगढ़, मिर्जापुर, अलीगढ़ समेत 9 और जिलों को शामिल किया गया है।

डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने कोरोना काल में वार्डनों द्वारा किये कार्यों की जानकारी दी। एडीएम सिटी ने नये वैरिएण्ट से बचने को सजग रहने और लोगों को जागरूक करने की बात कही। तदुपरान्त वार्डनों के सवालों का जिलाधिकारी ने जवाब दिये और आ रही समस्याओं के समाधान दिये।
ये रहे मौजूद
बैठक में एडीएम सिटी, एडीसी प्रमोद डागर और रेखा पाण्डेय, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, रंजीत वशिष्ठ, मिसबाह उल इस्लाम, मानस पंत, अमित पंत, हरीश भल्ला, उस्मान नियाज, अनिल शर्मा, जफर इकबाल, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, गीता शर्मा, असद जैदी, अनूप शर्मा, सुनील कुमार वर्मा, जगदीश प्रसाद, अतीक अहमद, विशाल गुप्ता समेत अनेक वार्डन उपस्थित रहे। संचालन डीसी राकेश मिश्रा ने किया।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago