Bareillylive : भगवान परशुराम धाम पर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन परम श्रद्धेय आचार्य मुनीश शर्मा जी के निर्देशन में आचार्य रामकिशन शंखधार, सहायक आचार्य ऋतिक तिवारी, कौशल शर्मा, केसरी नंदन पांडे द्वारा मूर्तियों का पूजन शास्त्रोक्त विधि से कराया गया, यजमान पूर्व विधायक आर के शर्मा, पी के मिश्रा, रामसेवक मिश्रा ‘गुरु जी’, रामेन्द्र नारायण मिश्रा रहे, सभी यजमानों द्वारा विधि विधान से भगवान परशुराम जी, सिद्धवली हनुमान जी, राधा कृष्ण जी, नव दुर्गा जी, भैरों बाबा की मूर्तियों की पूजा अर्चना के बाद मूर्तियों को रथ पर विराजमान करके भगवान परशुराम धाम से धोपेश्वर नाथ मंदिर, पहलवान वावा का मंदिर, मठिया मंदिर कांधर पुर, भगवान शंकर जी का मंदिर रामेश्वर धाम कालोनी और वालाधाम कालोनी में भ्रमण के बाद भगवान परशुराम धाम पर सभी मूर्तियों को पूजन, न्यास के बाद स्थापित किया गया।

आज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे मठ गद्दी तुलसी के महंत परम श्रद्धेय नीरज नयन दास जी महाराज का विशेष स्नेहपूर्ण, शुभकामना सहित आशीर्वाद प्राप्त हुआ। यज्ञ पर ट्रस्टके अध्यक्ष सुरेन्द्र पांडे, पूर्व विधायक आर के शर्मा, पी के मिश्रा, राम सेवक मिश्रा गुरु जी, मुकेश चौरसिया, रमेश तिवारी सम्मिलित हुये, कल 10 फरवरी को पूजन और यज्ञ के बाद नगर भ्रमण कराया जायेगा, उसके बाद सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्थापना की जायेगी। आज ठाकुर भुवनेश्वर सिँह, सपा से शहर प्रत्याशी राजेश अग्रवाल, रमेश मिश्रा, किशोर न्यायलय की जूरी के सदस्य डा.डी एन शर्मा, त्रिभुवन शर्मा, सी के मिश्रा, गजेंद्र पांडे, संध्या शर्मा, कौशल सारस्वत, ब्रह्मानंद शर्मा, महेश पाठक, दिव्य चतुर्वेदी, रमेश मिश्रा, अंजू अग्निहोत्री, गायत्री शर्मा, श्रीधर शुक्ला, उमेश पाठक, आर एल पाठक, उमेश शर्मा, आचार्य संजीव गौड़, यज्ञदत्त शर्मा, प्रमोद उपाध्याय, सर्वेश शर्मा, मुकेश चौरसिया, बुद्धपाल सिँह, प्यारे लाल शर्मा आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग सम्मिलित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!