BareillyLive. नारी सशक्तिकरण की श्रृंखला में बरेली नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग ने शुक्रवार को जीजीआईसी में ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया। यहां छात्राओं को आपदा प्रबंधन के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी और प्रैक्टीकल भी कराया।
यह शिविर नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में युवा शक्ति को सशक्त करने के क्रम में आयोजित किया गया था। जीजीआईसी में हुए इस आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को एलीमेन्ट्री फायर सेफ्टी, कैजुअल्टी को निकालना तथा स्ट्रेचर तैयार कर उन्हें एम्बुलेंस तक सुरक्षित पहुंचाने के तरीके सिखाये गये। शिविर में भाग लेने वाली सभी छात्राएं एनसीसी एवं एनएसएस प्रशिक्षित थीं।
नागरिक सुरक्षा कोर के सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने प्रशिक्षण से पूर्व छात्राओं को आपदा तथा उसके बाद आने वाली परेशानियों जैसे आग लग जाना, लोगों का घायल होना, हड्डी टूटने के कारण चलने में असमर्थ लोगों को उपचार हेतु सुरक्षित पहुंचाने सम्बन्धी जानकारी दी। तत्पश्चात उन्होंने छात्राओं को बुलाकर मानवीय बैसाखी बनाकर घायलों को उठाना, आकस्मिक स्थिति में स्ट्रेचर तैयार करना तथा घायलों को एम्बुलेंस पहुंचाने का प्रशिक्षण भी दिया। शिविर में विद्यालय की शिक्षिकाओं तथा 600 छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने छात्राओं को आग लगने पर कम्बल गीला करके तथा फायर एस्टिंगुशर से उसे बुझाने का तरीका बताया। डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते स्वयं आगे आकर सीखने को प्रेरित किया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या अनु पाराशरी ने स्वयं आग बुझाकर छात्राओं का हौसला बढ़ाया।
प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में विद्यालय की एनएसएस व एनसीसी प्रशिक्षकों अर्चना राजपूत एवं शिवानी रस्तोगी, नेहा बंसल, उर्मिला वर्मा ,दिव्या अग्निहोत्री, प्रिया सक्सेना, दीपमाला की विशेष भूमिका रही।
इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कोर के आईसीओ अनिल शर्मा, फिरोज हैदर, पोस्ट वार्डन सुनील यादव ,आलोक शंखधार, डिप्टी पोस्ट वार्डन सत्यपाल, विशाल गुप्ता सेक्टर वार्डनअंकुर कुमार मौर्य ,दीपक मौर्य आदि उपस्थित रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…