लॉकडाउन, सिविल डिफेन्स कार्यकर्ताओं का सम्मान,Civil defense activists honored,

BareillyLive.बरेली। लॉकडाउन के दौरान सेवा करने वाले सिविल डिफेन्स कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपनियंत्रक अशोक गौतम, सहायक उपनियंत्रक जयवीर सिंह एवम् पंकज कुदेशिया तथा चीफ वार्डन राजीव शर्मा द्वारा लॉक डाउन के दौरान जरुरतमंदां को भोजन, चिकित्सा व अन्य आवश्यकताओ की पूर्ती तथा क्षेत्र में सेनेटाइजेशन के कार्य में सक्रिय योगदान के लिए वार्डन पोस्ट शाहबाद के वार्डनो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।

सिविल डिफेन्स अधिकारियों ने आईसीओ हरीश भल्ला, पोस्ट वार्डन गीता शर्मा, डिप्टी पोस्ट वार्डन पवन कालरा, सेक्टर वार्डन सरनजीत सिंह एवं सेक्टर वार्डन कमलजीत कौर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी वार्डन्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

By vandna

error: Content is protected !!