Bareilly News

सिविल डिफेन्स ने सिखायी जीवन रक्षक CPR तकनीक, घट सकती हैं कार्डिक अरेस्ट से मौतें

कार्डियक अरेस्ट के नौ मिनट के भीतर सीपीआर बचा सकता है जान : राकेश मिश्र

बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइन्स प्रभाग एवं पिनाकी फाउण्डेशन बरेली के संयुक्त तत्वावधान में न्यूट्रीवर्ल्ड सभागार में सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यहां बताया गया कि कार्डियक अरेस्ट से अचानक होती मौतों में थोड़ी सी जागरूकता और प्रशिक्षण से कमी लायी जा सकती है। कार्डियक अरेस्ट के तीन से नौ मिनट के भीतर यदि व्यक्ति को सीपीआर मिल जाये तो उसकी जान बच सकती है।

सीपीआर ट्रेनिंग देते हुए नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के उपनियंत्रक राकेश मिश्र ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि कहीं कोई किसी समारोह में डान्स करते-करते परलोक सिधार गया तो कोई कहीं बैठे-बैठे। यही कार्डियक अरेस्ट होता है।

न्यूट्रीकेयर बायोसाइंस (न्यूट्रीवर्ल्ड) सभागार में सिविल डिफेन्स द्वारा करीब 70 लोगों को सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान श्री मिश्र ने बताया कि जब किसी को कार्डियक अरेस्ट आता है तो उसे सीपीआर यानि कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन दिया जाता है। सीपीआर देने से पूर्व तीन बातें महत्वपूर्ण देखी जाती हैं। पहली कि मरीज बेहोश हो और कोई हरकत या न कर रहा हो। दूसरी कि उसे सांस भी नहीं आ रही हो और उसकी धड़कन भी बंद हो। तीसरी बात ये कि उसकी नब्ज नहीं गले के ऊपरी हिस्से की पल्स में भी स्पन्दन न हो। तभी सीपीआर देना चाहिए।

एडीसी पंकज कुदेशिया ने बताया कि उनके अपने भाई का जीवन भी कार्डियक अरेस्ट आने पर इसी सीपीआर तकनीक से बचा था। यह अत्यन्त जीवनरक्षक तकनीक है, जो प्रत्येक आम नागरिक को सीखना चाहिए। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा और श्रीमद्भागवत की प्रति देकर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए न्यूट्रीवर्ल्ड के चेयरमैन पंकज गंगवार ने कहा कि किसी भी समृद्धि या सम्पन्नता का आनन्द जीवित रहते हुए ही लिया जा सकता है। समाज के सभी लोगों को जीवन रक्षक प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने सीपीआर जैसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के आयोजन के लिए पिनाकी फाउण्डेशन की टीम और सिविल डिफेन्स बरेली के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन पोस्ट वार्डन विशाल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम आयोजन में नागरिक सुरक्षा कोर के सिविल लाइन डिवीजन के प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव और पिनाकी फाउण्डेशन की ट्रस्टी अनुवन्दना माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर आईसीओ अनिल शर्मा, पोस्टवार्डन आलोक शंखधर, रामप्रकाश, रामप्रताप कश्यप, चंचल गंगवार, अर्चना माहौर, गीतू कश्यप, मो. अशरफ, ओमपाल, प्रीतम राम, पूनम मदान, तेजपाल और सचिन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

22 hours ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

1 day ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

2 days ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

2 days ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago