Civil Defense, fire fighting mockdrill, सिविल डिफेन्स, फायर फाइटिंग मॉकड्रिल,

बरेली @Bareillylive. नागरिक सुरक्षा कोर की बिहारीपुर पोस्ट ने झगड़े वाली मठिया पर अग्निशमन प्रशिक्षण एवं मॉकड्रिल का आयोजन किया। इसमें पोस्ट के वार्डनों एवं स्थानीय नागरिकों को आग लगने की स्थिति में उसे बढ़ने से रोकने और तत्काल काबू पाने के तरीके सिखाये गये। प्रशिक्षण एडीसी नेमचंद ने दिया। उन्होंने एलपीजी सिलेण्डर और तेल की आग लगाकर लोगों से बुझवायी गयी। सिविल डिफेन्स के इस कार्य को नागरिकों ने जमकर सराहा।

मॉकड्रिल की रूपरेखा डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव और पोस्ट वार्डन आलोक शंखधार ने तैयार की। व्यवस्था और तैयारियों में डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित, विशाल शर्मा का सक्रिय योगदान रहा। विशेष सहयोग आईसीओ फीरोज हैदर और अनिल शर्मा का रहा। इस अवसर पर स्टाफ अफसर टू चीफ वार्डन अमित पंत, डिप्टी डिवीजनल वार्डन उस्मान नियाज, पोस्ट वार्डन रिजर्व विशाल गुप्ता एवं अनेक वार्डन मौजूद रहे।

लखनऊ प्रशिक्षण में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रगति पाण्डेय का सम्मान

इसके बाद बिहारीपुर पोस्ट की मासिक बैठक सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा के सौजन्य से उनके ही निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि स्टाफ अफसर टू चीफ वार्डन अमित पंत रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव मौजूद रहे। बैठक में वार्डनों का नवीनीकरण और अग्निशमन जागरूकता अभियान पर विशेष चर्चा की गयी।

Civil Defense, fire fighting mockdrill, सिविल डिफेन्स, फायर फाइटिंग मॉकड्रिल,

इस अवसर पर लखनऊ सिविल डिफेन्स स्टेट हैडक्वार्टर पर आयोजित फायर फाइटिंग ट्रेनिंग में विशेष प्रदर्शन कर बरेली का नाम रोशन करने वाली बिहारीपुर की सेक्टर वार्डन प्रगति पाण्डेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मॉकड्रिल के सफल आयोजन और बैठक में उपस्थिति के लिए प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने वार्डनों की सराहना की। मुख्य अतिथि अमित पंत ने आगामी 25 जून को होने वाले रक्तदान शिविर में अधिकाधिक संख्या में सहभाग करने को कहा। उप प्रभागीय वार्डन उस्मान नियाज ने आगामी त्योहार बकरीद पर ड्यूटी के बारे में बताया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर ने मॉकड्रिल और बैठक में मौजूद रहने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

बैठक में डिप्टी डिवीजनल वार्डन उस्मान नियाज, आईसीओ फीरोज हैदर एवं अनिल शर्मा, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, पोस्ट वार्डन (रिजर्व) विशाल गुप्ता, दीप्तांशु दीक्षित, सेक्टर वार्डन मोहित खंडेलवाल, विशाल शर्मा, सुशील कुमार, राजेश कुमार, प्रगति पाण्डेय, ओम प्रकाश, सूर्य प्रकाश, अमरदीप रस्तोगी, सत्यपाल, दीप्ति शर्मा, हर्ष, राहुल और दीपांश रस्तोगी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!